चीन के बाद ब्रिटेन में कोरोना से बिगड़ रहे हालात,इलाज के लिए घण्टों करना पड़ रहा इंतज़ार !
इंटरनेशनल डेस्क-विश्व पर एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है ,चीन के बाद अब ब्रिटेन में भी हालात काफी बिगड़ रहे हैं ,आलम ये है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं ,मरीजों को तीन दिन तक इलाज के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है। चीन और ब्रिटेन में कोरोना हालात बिगड़ते देख भारत सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है ,जिसको देखते हुए सार्वजनकि स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि ब्रिटेन में इमरजेंसी सर्विस न मिलने से हर हफ्ते 300 से 500 मौतें हो रही हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी है। दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ खतरनाक फ्लू भी फैला हुआ है। इससे नवंबर के मुकाबले दिसंबर में हॉस्पिटलाइजेशन के लिए 12 घंटे से ज्यादा इंतजार करने वालों में 355% का इजाफा हुआ है। साथ ही आपको बता दें कि जंग से घिरे देश यूक्रेन में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है ,और जंग के साथ यूक्रेनवासियों को अब कोरोना की मार भी झेलनी पड़ रही है।