Breaking News

संसद में विपक्षी पार्टियों का हंगामा जारी, बीजेपी बोली:देश तमाशा देख रहा है आप लोगो का !

Parliament budget session 2023
Parliament budget session 2023

Parliament Session 2023:संसद के बजट सेशन के दूसरे चरण का आज अंतिम दिन था और अंतिम दिन भी विपक्षी दलों ने जमकर पहले दिन की तरह हंगामा किया। हंगामा इतना ज़्यादा बढ़ गया की इसी के ही चलते लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वही दुसरी ओर राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई थी।

बता दें कि विपक्षी दल अदाणी ग्रुप के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकाला। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार खुद संसद नहीं चलने दे रही है। वे अदाणी घोटाले पर चर्चा क्यों नहीं करना चाहते हैं, इसकी क्या वजह हैं।

किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी तमाशा कर रही है वो पूरा देश देख रहा हैं। ये लोग कोर्ट पर दबाव डालना चाहते हैं और जिस तरह ये इन्होंने सूरत कोर्ट में जाकर जुलूस निकालकर कोर्ट के परिसर में गए, मैं इसके खिलाफ हूं। हंगामे और नारेबाजी के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

About News Next

Check Also

"सीएम सुक्खू ने नड्डा के बयान को किया खारिज: 'हिमाचल का योगदान संघीय ढांचे का हिस्सा'"

“सीएम सुक्खू का तीखा जवाब नड्डा को: ‘हिमाचल का पैसा खैरात नहीं, टैक्स से आता है योगदान'”

“सुक्खू का नड्डा पर पलटवार: ‘केंद्र हिमाचल का पैसा खैरात की तरह नहीं बांटता” हिमाचल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *