DC और SP की नियुक्तियों और तबादलों पर फैसला ले सकते हैं सीएम सुक्खू !
हिमचाल डेस्क – हिमाचल सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं.माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नई दिल्ली से लौटते ही वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे। उसमें वह डीसी और एसपी की नियुक्तियों और तबादलों पर फैसला ले सकते हैं।सुक्खू कल PM मोदी से मुलाकात करेंगे।
खबरें और भी हैं…..बिहार में जहरीली शराब से फिर मचा मौत का तांडव: 6 की मौत14 से ज्यादा की हालत गंभीर
हो सकता है बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दिल्ली से लौटते ही हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कई जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर ली है। जल्दी ही कई डीसी और एसपी के तबादले हो सकते हैं।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं…..http://blognext.in
शिमला और कुल्लू के पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला
माना जा रहा है कि कई विभागाध्यक्षों को भी बदला जा सकता है। मुख्यमंत्री ने शनिवार देर रात तक राज्य सचिवालय में इस संबंध में विस्तार से चर्चा की है। चर्चा के बाद जिला शिमला और कुल्लू के पुलिस अधीक्षकों का तबादला हो गया है।अब अन्य जिलों पर भी विचार-विमर्श हो रहा है।
खबरें और भी हैं…..पहलवानों की लड़ाई बनी ‘जाट बनाम ठाकुर’ ? जानिए पूरा मामला
अधिकारी मंत्रियों और विधायकों से करवा रहे अपनी पैरवी
तबादलों को लेकर कई अधिकारी मंत्रियों और विधायकों से अपनी पैरवी करवा रहे हैं। कई अधिकारी डीसी और एसपी के रूप में अपनी नियुक्तियां चाह रहे हैं या फिर महत्वपूर्ण विभागों के निदेशक, निगमो-बोर्डों के प्रबंध निदेशक या अन्य पदों पर नियुक्त होना चाह रहे हैं।कई अधिकारी तो खुद को सरकार के विचार से जुड़़ा होने तक की भी बात कर रहे हैं।
हमारे YOUTUBE CHANNEL को भी SUBSCRIBE करें…