7499 रुपए में 8जीबी रैम के साथ मिलेगा टू टाइम अपग्रेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम !
स्मार्ट फोन आज हर किसी की जरूरत बन गया है। लोग खान पीना छोड़ सकते हैं ,लेकिन अगर उन्हें मोबाइल से दूर रहना पड़े तो वो उनके लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आए दिन टेक्नोलॉजी से जुडी कंपनियां हर दिन नए आविष्कार करती हैं। कोरियन कंपनी सेमसंग ने भारत में अफोर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सेमसंग गैलेक्सी F04 में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 16.55 सेंटीमीटर की (6.5 इंच) का HD प्लस डिस्प्ले मिलता है। यह जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
सेमसंग गैलेक्सी F04 की कीमत
Read More Stories ……उत्तर भारत में बढ़ा शीत लहर का प्रकोप,हिमाचल में भारी बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त !
बात अगर कीमत की करें तो सेमसंग गैलेक्सी F04 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। लेकिन, लॉन्चिंग ऑफर में कस्टमर इस फोन को 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। सेमसंग गैलेक्सी F04 जनवरी से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए अवेलेबल रहेगा। कंपनी फोन के लिए 1 साल की और इन-बॉक्स एसेसरीज पर 6 माह की मैन्यूफैक्चर वारंटी दे रही है.
सेमसंग गैलेक्सी F04 स्पेसिफिकेशन
बैटरी और चार्जर : फोन में 5000 mAh की क्षमता वाली लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो 10W के चार्जर को सपोर्ट करती है।
कैमरा : सेमसंग गैलेक्सी F04 के रियर पैनल पर f/2.2 अपर्चर के साथ 13+2 मैगापिक्सल (MP) का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इससे 30 फ्रेम/सेकंड पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं इसके फ्रंट में 5 MP का सैल्फी कैमरा दिया गया है।
डिस्प्ले : स्मार्टफोन में 16.55 सेंटीमीटर (6.5 इंच) की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले कस्टमर को हाई डेफिनेशन व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।
प्रोसेसर और OS: सेमसंग गैलेक्सी F04 में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 सोफ्टवेयर पर काम करता है। यह टू टाइम अपग्रेटेड OS है। कंपनी इसे मल्टीटास्किंग गैमिंग फोन कह रही है।
मेमोरी : फोन में परफॉरमेंस के लिए 4GB रैम दी गई है, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया सकता है।
सिक्योरिटी : प्रोटेक्शन के लिए फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।
नैटवर्क और कनेक्टीविटी : कनेक्टीविटी के लिए फोन में 4G/3G/2G सपोर्ट ड्यूल सिम+ माइक्रो एसडी कार्ड, 3.5MM का हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई अवेलेबल है। इसके अलावा GPS और A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।
अन्य : फोन में लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रोक्सीमिटी सेंसर और एक्सलेरोमीटर जैसे सैंसर दिए गए हैं। जो ग्राहकों को खूब आकर्षित करेंगे।