हिमाचल दिवस पर छात्रों ने अनेक गतिविधियों से अपना प्यार किया प्रदर्शित
रिपोर्ट -कश्मीर ठाकुर
हिमाचल डेस्क –डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बरमाना में हिमाचल दिवस पर छात्रों ने अनेक गतिविधियों से जो अपना प्यार प्रदर्शित किया उसने विद्यालय के जन-जन को गदगद कर दिया। परिधान में सजे हुए प्रत्येक विद्यार्थी का अपने राज्य के प्रति प्यार उसके चेहरे से झलक रहा था। अध्यापक भी पारंपरिक परिधान में सजे हुए सुंदर लग रहे थे। यहां तक कि विद्यालय के प्रधानाचार्य भी पारंपरिक परिधान में थे।
ये भी पढ़ें….अगर दिल को बचाना है तो ये 8 चीजें आज से ही खाना करें बंद,नहीं तो पड़ सकता है भारी !
प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को हिमाचल दिवस की बधाई दी
ऐसा लग रहा था जैसे पूरा हिमाचल विद्यालय के प्रांगण में उतर आया हो। इस अवसर पर विद्यालय के ओजस्वी प्रधानाचार्य श्री मान सुनिल गांगटा जी ने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को हिमाचल दिवस की बधाई दी तथा उन्हें हिमाचल से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने अध्यापकों से हिमाचल राज्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी करवाई। इसमें हिमाचल के मेलों, त्योहारों, गायकों, महापुरुषों ,खिलाड़ियों ,फसलों ,प्रमुख स्थानों तथा अन्य क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। चौंका देने वाली बात यह थी कि उन्होंने स्वयं ही प्रश्नोत्तरी तैयार की थी और स्वयं ही इसका आयोजन किया। बिरले ही लोग ऐसे असंभव कार्य करने में रुचि लेते हैं।
BITCOIN से जुड़ा हर LATEST UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
प्रथम आने वाली टीम को किया पुरस्कृत
प्रथम आने वाली टीम को उनके कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अध्यापकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानाचार्य हमेशा उन्हें ऐसे अवसरों पर पुरस्कृत करते रहते हैं। मंच पर सभी सांस्कृतिक परिधान में सजे हुए अध्यापकों को देखकर उनके चेहरे पर जो आभा थी उसका बयां करना नामुमकिन है। धन्य है डीएवी बरमाना जिसे हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने वाला ऐसा प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व मिला है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें …https://www.youtube.com/@newsnext9968