487 ट्रांसफार्मर ठप, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट !
हिमाचल डेस्क –पहाड़ी राज्य हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बता दें कि हिमाचल में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और किन्नौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 200 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
हिमाचल में कई जगह ब्लैकआउट
प्रदेश में भरी बर्फबारी से जान -जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है। 487 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट छा गया है। राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू में शुक्रवार तड़के सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।जाखू की पहाड़ी सफेद हो गई है। शहर में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है।
ये भी पढ़ें…..हिमाचल मंत्रिमंडल विस्तार में क्या हुई सुक्खू से भारी चूक ?
सड़कों पर बढ़ी फिसलन
छोटे वाहनों की आवाजाही बर्फबारी से फिसलन बढ़ने से प्रभावित हुई है। राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी को देखने के लिए सैलानियों का सैलाब उमड़ आया है। शहर के होटलों में बुकिंग बढ़ गई है। कारोबार में भी इजाफा हुआ है।राजधानी शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी के बाद नारकंडा-बाघी-खदराला सड़क की स्थिति फिसलन भरी है।
ये भी पढ़ें…..भाजपा ने साझा किया राहुल गांधी का Video:बताया सिख विरोधी,जमकर हो रहा वायरल !
ऊपरी हिमाचल में बढ़ी मुसीबतें
यह सड़कें वाहनों के लिए असुरक्षित हैं। सड़क जब तक साफ नहीं हो जातीं तब तक इन मार्गों से यात्रा न करें। आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।मनाली और लाहौल-स्पीति में सुबह से ही में बर्फबारी का दौर जारी है। मनाली शहर में करीब 10 सेंमी बर्फबारी हो चुकी है जबकि साथ लगते गांव में 20 से 25 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968