Breaking News

उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा:हत्या के 20 दिन बाद सामने आए नए CCTV फुटेज़ ने खोले कई राज़ !

गोली लगने के बावजूद हत्यारो से भिड़ा था उमेश !

नेशनल डेस्क-24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई. जिसके बाद इस मामले ने टूल पकड़ा हुआ है।उमेश पाल हत्याकांड का नया CCTV सामने आया है।32 सेकेंड का यह फुटेज उमेश के घर की गली में हुए शूटआउट का है।इसमें गोली लगने के बाद उमेश गली में भगाते नजर आ रहे हैं। तभी पीछे से आकर शूटर गुलाम मोहम्मद उन्हें पकड़ लेता है। गर्दन पकड़कर उमेश को झुका देता है।

गोली लगने के बावजूद हमलावरों से भिड़ा था उमेश

बता दें कि गोली लगने के बावजूद उमेश हमलावरों से भिड़ता नज़र आया । फुटेज़ में साफ़ दिखाई दे रहा है कि उमेश हत्यारे के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागने लगते हैं। तभी पीछे से अतीक अहमद का बेटा असद उमेश की पीठ पर दो फायर कर देता है।इसके बाद उमेश अपने भाई के घर के अंदर घुस जाते हैं। उनका गनर भी गली से उमेश के घर की तरफ भागता है। तभी पीछे से झोले में बम लिए शूटर गुड्‌डू मुस्लिम आता है। वह बम सिपाही पर फेंक देता है। बम फटने के बाद CCTV बंद हो जाता है।

खबरें और भी हैं…… भोपाल गैस त्रासदी:सुप्रीम कोर्ट ने आखिर क्यों की अतिरिक्त मुआवजे की याचिका खारिज़ ?

CCTV फुटेज ने उड़ाए सबके होश

बता दें कि अब तक गली के बाहर और सड़क cctv फुटेज सामने आ रहे थे। लेकिन हमले से जुड़ा उमेश हत्याकांड के बाद का यह फुटेज 20 दिन बाद सामने आया है। जिसमे ये दिखाई दिया कि हमले के बावजूद उमेश हमलावरों से भिड़ने लगे थे,लेकिन तभी पीछे से उन्हें दुसरे हमलावर ने गर्दन से पकड़कर झुका दिया। और अतीक के बेटे ने उनकी पीठ में गोलियां मार दी। इस हमले में उमेश और उनके दोनों गनर संदीप और राघवेंद्र भी मारे गए थे।

5 शूटर्स अभी पकड़ से बाहर

बता दें कि गुड्डू ने जिस गनर पर बम फेंका था उसकी भी मौत हो गई थी। और दो अन्य गनर भी हमले में मारे गए। इस हमले में शामिल 5 शूटर्स अभी पकड़ से बाहर हैं। हालाँकि पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर 5 लाख का इनाम घोषित किया है। पहले ये राशि 50 हजार थी, फिर 2.5 लाख हुई.और अब पुलिस ने सोमवार रात को ही इनामी राशि को बढ़ाकर 5 लाख किया है।

खबरें और भी हैं…… म्यांमार में विद्रोही गुट का दावा-सेना ने बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को गोलियों से भूना !

2 देशों 8 राज्यों और 13 जिलों में छापेमारी

यूपी पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। सूत्रों के मुताबिक, SOG, STF और UP पुलिस की 22 टीमें इन्हें पकड़ने के लिए 2 देश (नेपाल-थाईलैंड) , 8 राज्य, 13 जिलों में 500 जगह छापेमारी की.हत्याकांड को लीड करने वाले अतीक अहमद के बेटे असद, मुस्लिम गुड्‌डू, गुलाम, अरमान और साबिर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिन राज्यों में छापेमारी की गई है, उनमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात और पंजाब, महाराष्ट्र हैं।

 

About Bhanu Sharma

Check Also

महाराष्ट्र के रायगढ़ में शिवसेना नेता को लेने जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट

महाराष्ट्र के रायगढ़ में शिवसेना नेता को लेने जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *