Breaking News

केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, कहा- नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है: केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का लगाया था आरोप !

केंद्र सरकार ने दिल्ली के बजट पर पेश होने से एक दिन पहले लगा दी थी रोक !

Delhi government’s budget got approval:आज दिल्ली का बजट पेश होना था,लेकिन केंद्र ने बजट पेश होने से एक दिन पहले ही शाम को इस पर रोक लगा दी थी। इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि “नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है”. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार ने रिप्लाई नहीं किया था। इसलिए बजट अप्रूव नहीं हो सका था।

खबरें और भी हैं… 75 साल के इतिहास में पहली बार:दिल्ली बजट पर पेश होने से पहले केंद्र ने लगाई रोक, केजरीवाल ने इसे बताया गुंडागर्दी !

गृह मंत्रालय ने दी दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी

 

अब आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दे दी। सोमवार को CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से तीन मुद्दों पर जवाब माँगा था ,जो दिल्ली सर्कार नहीं दे पाई थी जिसके चलते दिल्ली बजट को पेश होने से एक दिन पहले रोक दिया गया था।

केजरीवाल का विपक्ष पर निशाना

kejriwal

बता दें कि केंद्र से मंजूरी मिलते ही अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में चर्चा के दौरान केंद्र पर एक बार फिर हमलावर हुए । उन्होंने कहा- बजट पर केंद्र की आपत्ति असंवैधानिक और की गई आपत्तियां पूरी तरह निराधार हैं। देश के 75 साल के इतिहास में किसी भी सरकार का बजट नहीं रोका गया।केंद्र ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि विज्ञापन के लिए बजट में बढ़ोतरी क्यों की गई ?इसपर केजरीवाल ने जवाब दिया कि “बजट में बुनियादी ढांचे के लिए 20 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे, विज्ञापन के लिए 500 करोड़। हमने कभी नहीं सुना कि 500 करोड़ 20 हजार करोड़ से अधिक है”।

खबरें और भी हैं… दुबई से 12 साल बाद बड़े मकसद से भारत आया था अमृतपाल सिंह,ख़ुफ़िया रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज़ खुलासा !

तीन सवाल जिनको लेकर रोका गया था दिल्ली का बजट

बताते चलें कि केंद्र ने तीन मुद्दों को लेकर बजट को रोका था :
पहला – राजधानी जैसे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के लिए बजट का 20% हिस्सा क्यों रखा?
दूसरा- दिल्ली सरकार विज्ञापन का बजट दोगुना क्यों कर रही है?
तीसरा- आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिल्ली की गरीब जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा?

 

 

 

About Bhanu Sharma

Check Also

महाराष्ट्र के रायगढ़ में शिवसेना नेता को लेने जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट

महाराष्ट्र के रायगढ़ में शिवसेना नेता को लेने जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा पायलट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *