Breaking News

75 साल के इतिहास में पहली बार:दिल्ली बजट पर पेश होने से पहले केंद्र ने लगाई रोक, केजरीवाल ने इसे बताया गुंडागर्दी !

दिल्ली सीएम ने पीएम को लिखी चिट्ठी, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने जताया अफसोस !

Center ban on Delhi budget:आज दिल्ली में बजट पेश होना था लेकिन एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी,आजादी के बाद 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ ,केजरीवाल ने इसे गुंडागर्दी बताया ,और पीएम को चिठ्ठी लिखकर ये भी पुछा की दिल्ली की जनता से आपकी क्या नाराज़गी है ?दरसल गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार ने अब तक कोई रिप्लाई नहीं किया।

lG ऑफिस अभी तक फाइल भेजे जाने के इंतजार में

अबतक बजट की फाइल फाइनल अप्रूवल के लिए भेजी ही नहीं।lG ऑफिस अभी तक इस फाइल के भेजे जाने का इंतजार कर रहा है।अब आप सोचेंगे कि कौन से हैं वो तीन सवाल जिनका जवाब दिल्ली सर्कार ने नहीं दिया और केंद्र ने बजट रोक दिया ?तो पहला ये कि- राजधानी जैसे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के लिए बजट का 20% हिस्सा क्यों रखा? दूसरा- दिल्ली सरकार विज्ञापन का बजट दोगुना क्यों कर रही है?तीसरा- आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिल्ली की गरीब जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा?

CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखी

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखी है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों से आप क्यों नाराज हैं। कृपया बजट मत रोकिए। केजरीवाल ने कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली में बजट पेश होने से एक दिन पहले केंद्र ने इस पर रोक लगा दी है। ये सीधे तौर पर केंद्र सरकार की गुंडागर्दी है।

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने जताया अफ़सोस

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बताया कि बजट की फाइल को अप्रूवल के लिए दोबारा गृह मंत्रालय भेज दिया गया है। उन्होंने बजट रोके जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री और कैबिनेट होने का क्या फायदा जब एक बजट तक पास न कर पाएं।केजरीवाल के बयान पर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ऑफिस ने स्टेटमेंट जारी किया। जिसमें बताया गया कि LG वीके सक्सेना ने बजट पास कर कुछ नोट्स जोड़कर उन्हें 9 मार्च को दिल्ली सरकार के पास भेज दिया था। दिल्ली सरकार ने फिर इसे राष्ट्रपति से अप्रूव कराने के लिए गृह मंत्रालय को भेजा।

खबरें और भी हैं… दुबई से 12 साल बाद बड़े मकसद से भारत आया था अमृतपाल सिंह,ख़ुफ़िया रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज़ खुलासा !

मुख्य सचिव नरेश कुमार पर लग रहे आरोप

इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के वित्त मंत्री ने ऑन रिकॉर्ड बताया है कि हमने बजट तैयार कर के 10 मार्च को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेज दिया। केंद्र सरकार ने उस पर कुछ सवाल लगाकर 17 मार्च को बजट दोबारा भेजा, लेकिन ये मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री को नहीं बल्कि मुख्य सचिव नरेश कुमार को भेजा गया।मुख्य सचिव के ऊपर आरोप लग रहे हैं कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के काम को रोकने के लिए वो हर प्रयास कर रहे हैं। भारद्वाज ने पूछा कि केंद्र सरकार इस पर चुप क्यों है, एलजी क्यों चुप हैं। इसलिए क्योंकि ये षड्यंत्र केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।

खबरें और भी हैं… अब राहुल गाँधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस,आखिर क्या है माजरा ?

सौरभ भारद्वाज ने लगाए ये आरोप

सौरभ भारद्वाज ने ये भी दावा किया कि सोमवार को जब दिल्ली सरकार के बजट को रोकने की खबरें चलीं तो शाम 6 बजे दिल्ली के मुख्य सचिव ने वित्त मंत्री को बताया कि बजट पर केंद्र सरकार की ओर से रुकावटें आ गई हैं। उन्होंने सवाल किया कि मुख्य सचिव इतना बड़ा षड्यंत्र किसके कहने पर कर रहे हैं। भारद्वाज ने पूछा कि केंद्र सरकार इस पर चुप क्यों है, एलजी क्यों चुप हैं। इसलिए क्योंकि ये षड्यंत्र केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।

 

About Bhanu Sharma

Check Also

शतरंज के दिग्गज गैरी कास्पारोव का राहुल गांधी पर तंज, बोले पहले रायबरेली से जीतें

शतरंज के दिग्गज गैरी कास्पारोव का राहुल गांधी पर तंज, बोले पहले रायबरेली से जीतें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *