ट्रेनिंग के दौरान दोनों प्लेन बेहद पास भर रहे थे उड़ान !
नेशनल डेस्क- ग्वालियर में बड़ा हादसा हुआ। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार सुबह के वक़्त आपस में टकराकर क्रैश हो गए। इस हादसे में 1 पायलट की मौत हो गई। एयरफोर्स ने ट्वीट कर हादसे की स्थिति की साफ़ की।
एयरफोर्स ने ट्वीट कर हादसे की स्थिति की साफ़
सुबह करीब 10 :30 ये हादसा हुआ। लेकिन काफी घंटों तक भी हादसे को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो पा रही थी. हालांकि दोपहर दो बजे के करीब एयरफोर्स ने ट्वीट कर स्थिति कुछ हद तक साफ की और बताया कि सुखोई और मिराज एयरक्राफ्ट हादसे के शिकार हुए हैं।
दोनों प्लेन बेहद पास भर रहे थे उड़ान
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
एयरफोर्स का कहना है कि दोनों सुखोई और मिराज ने रुटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी. ट्रेनिंग के दौरान बेहद पास उड़ान भर रहे थे। तभी दोनों आपस में टकरा गए। टकराने से मिराज में आग लग गई और वह मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में जा गिरा।
दोनों पायलट ने खुद को किया इजेक्ट
टकराने के बाद सुखोई में आग नहीं लगी, लेकिन उसके विंग्स टूट गए। उसके दोनों पायलटों को जब लगा कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने वाला है उन्होंने खुद को इजेक्ट कर लिया। दोनों पैराशूट के सहारे जमीन पर आ गिरे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।इसके अलावा आपको कि इस हादसे की जांच के लिए वायुसना ने कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी बैठा दी है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें……https://www.youtube.com/@newsnext9968