Mandi Kol Dam: मंडी और बिलासपुर सीमा पर बने 800 मेगावाट के श्रमता एनटीपीसी के कोल बांध में पिछली रात को फॉरेस्ट विभाग और अन्य अधिकारी और कर्मचारी की मोटर बोट बीच जलाशय में फंस गई थी, जिन्हे सुबह लगभग 3 बजे निकल लिया गया है। यह बात मंडी के डीसी अरिंदम चौधरी ने बताई। जलाशय में फंसे लोगो में से 5 फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी और कर्मचारी और कुछ स्थानीय लोग शामिल थे।
LATEST NEWS UPDATE ONLINE
एनडीआरएफ, सीपीआरएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे
डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया की जैसे ही उनको घटना की सूचना मिली वैसे ही एनडीआरएफ, सीपीआरएफ और पुलिस के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया था। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही थी पर कैसे न कैसे लोगो को जलाशय से निकाल दिया गया।