मंडी: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इसी बीच अनुराग ठाकुर मंडी के धर्मपुर के हलके की सरोन पंचायत में पहुंचे। साथ ही में उन्होंने बाढ़ प्राभावित लोगो से भी बात की।

मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे मंडी
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू भी दोपहर के बाद इलाके में पहुंच कर लोगो का जायजा लेंगे। वहीं दूसरी तरफ इलाके का मुआवजा लेने के लिए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मंडी पहुंच चुके है।
जेपी नड्डा रविवार को पहुंचे थे हिमाचल
आपको बता दे की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पिछले कल हिमाचल दौरे पर थे और उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा के साथ-साथ प्रभावित लोगो से भी बातचीत की थी। साथ में प्रदेश को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने भी जेपी नड्डा का धन्यवाद किया और बताया की वे जेपी नड्डा समेत पांवटा साहिब, शिमला और बिलासपुर गए थे।