Friday , December 8 2023
Breaking News

भारी बर्फबारी से हिमाचल में 146 सड़कें बंद,143 बिजली ट्रांसफॉर्मर हुए ठप्प !

फिलहाल हिमाचल में अभी मिला जुला रहेगा मौसम !

हिमाचल प्रदेश में सामरिक लिहाज से महत्वपूर्ण चीन सीमा से सटा ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग बर्फबारी के चलते अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। प्रशासन ने इस मार्ग को बंद करने के आदेश जारी किए, ताकि कोई भी पर्यटक या अन्य वाहन इस मार्ग की ओर न जा सके। मंगलवार को हालांकि मौसम खुल गया, लेकिन गत दिन हुई बर्फबारी के चलते प्रदेश में अभी भी 146 सड़कें बंद हैं और 143 बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप पड़े हैं। जलोड़ी दर्रा और मनाली-लेह मार्ग केलांग तक वाहनों के लिए बहाल हो गया है, लेकिन दोनों मार्गों पर दोपहर के समय ही वाहन जा सकेंगे।

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा!

चंबा के पांगी और कुल्लू की खराहल घाटी में ब्लैकआउट होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और वीरवार को मौसम साफ बने रहने की संभावना जताई है। 18 नवंबर को भी मौसम मिलाजुला बना रहेगा, लेकिन 19 नवंबर को कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष सुमित खिमटा ने कहा कि जिले की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी और फिसलन भरी सड़कों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से ग्रांफू-काजा-समदो राष्ट्रीय राजमार्ग-505 के साथ लोसर से ग्रांफू जिसमें चंद्रताल झील भी शामिल है, को सभी वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

About Bhanu Sharma

Check Also

Latest news online। मंडी के कुकलाह व कटौला में बादल फटने से भारी तबाही, 5 लोगो की मौत, 2 लापता

मंडी: हिमाचल प्रदेश में आज भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *