शिमला: समरहिल में शिव जी के मंदिर में हुए भूस्खलन में एक और शव निकाला गया। बताया जा रहा है की अभी शव की पहचान नही हो पायी है। अभी तक 15 शवो को बाहर निकाला गया है। वही यह बोला जा रहा है की अभी भी 5 से 6 लोग लापता है।
सर्च ऑपरेशन पांचवे दिन भी है जारी
एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने बीती शाम सर्च ऑपरेशन में बदलाव किया, क्युकी शिव जी के मंदिर के पास टीम को ज्यादा कामयाबी नही मिल रही थी। नाले से ऊपर यानी मंदिर की ओर मलबा खोदते हुए सर्च ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया है। वही सर्च ऑपरेशन चुनौती बना हुआ है क्योंकि बड़ी संख्या में देवदार के पेड़, भारी मलबा और रेलवे ट्रैक के आने से टीमों को मुश्किल आ रही है।
इन लोगो की अभी भी लापता होने की सूचना
मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार अभी, दिवगंत प्रोफेसर पीएल शर्मा के बेटे, नीरज ठाकुर, शंकर नेगी, अविनाश नेगी, पवन और उनकी पोती लापता बताए जा रहे है।