शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को हुए हादसे में तीन लोगो की मौत के साथ आकड़ा बढ़कर 330 हुआ। वहीं मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दे दी है। दिन ब दिन प्रदेश में मरने वालो का आंकड़ा बढता जा रहा है। दूसरी ओर अभी तक राज्य में 113 भूस्खलन की घटनाएं घट चुकी है और 9344 घरों को नुकसान पहुंचा है और 4073 गौशाला, 293 दुकानें बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो चुकी है।

ONLINE NEWS UPDATES

7659 करोड़ का हुआ नुकसान
प्रदेश में टोटल 7659 करोड़ का भारी नुकसान नुकसान हुआ है। इसमें जल शक्ति विभाग को 1842 करोड़ रुपए का नुकसान, लोक निर्माण विभाग को 2656 करोड़ रुपए का नुकसान, राज्य विद्युत बोर्ड को 1505 करोड़ रुपए का नुकसान, बागवानी विभाग को 144 करोड़ रुपए का नुकसान, कृषि विभाग को 256 करोड़ रुपए का नुकसान, ग्रामीण विकास विभाग को 369 करोड़ रुपए का नुकसान और शिक्षा विभाग को 118 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम सामान्य रहने का पूर्वनुमान जारी किया
मौसम विभाग ने आज हर जगह मौसम सामान्य रहने का पूर्वनुमान जारी किया। आज कहीं भी भारी बारिश की चेतवानी जारी नही की है। वहीं मौसम विभाग ने 19 अगस्त से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतवानी दी है।
600 सड़के अभी भी बंद, परिवहन निगम के 1800 रूट हुए प्रभावित
खराब मौसम के चलते राहत एवं बचाव कार्य में बाधा आ रही है। हिमाचल में मानसून आने के बाद से दो महीने में जनजीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। साथ ही प्रदेश में 600 सड़के अभी भी बंद है और परिवहन निगम के 1800 रूट प्रभावित हुए है।
मंडी जिले में सबसे ज्यादा सड़के प्रभावित
मंडी जिले में 319, शिमला में 119, सोलन 66, कुल्लू में 73 सड़के यातयात के लिए अभी भी बंद है।
1135 ट्रांसफार्मर पानी की स्कीम ठप
दूसरी ओर 1135 ट्रांसफॉर्नमर पानी की स्कीम ठप है। जिसमे मंडी में सबसे ज्यादा 673 और शिमला में 314 ट्रांसफार्मर पानी की स्कीम प्रभावित होने के कारण लोगो को पावर कट की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।