Breaking News

40 Students Injured in Bee Attack: मधुमक्खियों ने किया हमला, 40 छात्र हुए घायल, अस्पताल तक किया पीछा

  • चरखी दादरी प्रांत में मधुमक्खियों ने किया हमला

40 Students Injured in Bee Attack: सोमवार दोपहर बिरही स्थित एक प्रशिक्षण संस्थान में 40 शिक्षार्थी पर अचानक ही हमला बोल दिया। जिसके बाद अराजकता का माहौल बन गया। हद तो तब ही हो गई जब उन मधुमक्खियों ने करीब 11 किमी तक सभी का पीछा किया। कई क्षेत्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया

40 से ज्यादा शिक्षार्थी की हालत खराब 40 Students Injured in Bee Attack

मधुमक्खियों ने दोपहर बिरही स्थित क्षेत्र शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षार्थी पर हमला कर दिया। 40 से ज्यादा शिक्षार्थी की हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में रिक्ति कराना पड़ा। मधुमक्खियां करीब 11 किलोमीटर तक शिक्षार्थी का पीछा करते हुए अस्पताल तक पहुंचीं और बच्चे के साथ साथ कई सारे लोगों को भी काटा लिया।

मधुमक्षिका ने किया हमला, अराजकता” मची

डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जेबीटी के शिक्षार्थी की दो दिवसीय स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम चल रहा था। काफी ज्यादा बच्चे पहुंचे हुए थे। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे मधुमक्षिका ने हमला कर दिया। वहा पर अफरा-तफरी मच गई और मधुमक्षिका की संख्या भी ज्यादा हो गई।

सहकर्मीयो को आपातकाल ब्लॉक के कपाट तक करने पड़े बंद

बीकाफी संख्या में घायल अपने स्तर पर तो कई को एंबुलेंस के ज़रिया से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। मधुमक्खियां पीछा करते हुए अस्पताल में भी पहुंच गई। नागरिक अस्पताल में उपचार धीन विद्यार्थी महेश ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से वह चक्कर खाकर गिर गया था। वहीं, अभिभावक महेंद्र सिंह ने बताया कि वह बेटी के साथ जैसे ही डाइट में एंट्री गेट पर पहुंचे तो मधुमक्खियों ने तुरंत हमला कर दिया।

छात्रों के शरारत करने पर ही मधुमक्खियों ने किया हमला 40 Students Injured in Bee Attack

उसके बावजूद वहां पर हाजिरी लगवाने की कोशिश की जा रही थी। न ही वक्त पर एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जल्दी सेअस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, प्राचार्य ज्ञानेंद्र ने बताया कि किसी छात्रों के शरारत करने पर ही मधुमक्खियों ने उन पर हमला किया है।

पत्थर मारने से भड़की मधुमक्खियां

डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता नवरत्न पांडेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप आयोजित की गई थी, जिसमें हिस्सा लेने के लिए कई कॉलेजों से स्टूडेंट्स डाइट पहुंचे हुए थे। तभी इस दौरान असामाजिक तत्वों ने डाइट के नजदीक स्थित पेड़ों में लगे मधुमक्खियों के छत्तों में पत्थर मार दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद मधुमक्खियां भड़क गई और उन्होंने डाइट के अंदर पहुंचे स्टूडेंट्स पर हमला कर दिया। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स को मधुमक्खियों ने काटा है। फोन कर तत्काल एंबुलेस को बुलाया गया और स्टूडेंट्स को मधुमक्खियों से बचाने के लिए कमरे में बंद किया गया। एंबुलेंस आने पर प्रभावित विद्यार्थियों को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर लगाई रोक*

*सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *