Breaking News

Online news updates। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड से 8099.97 का नुकसान; शिव जी के मंदिर में हुए भूस्खलन में एक और शव मिला; कुल्लू में 8 मकान ढहे, 3 नेशनल हाईवे समेत 530 सड़के बंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से भूस्खलन सहित फ्लैश फ्लड आने से कई जिलों में तबाही से परदेश में अब तक 8099.97 करोड़ का नुकसान हो चुका है। जान जीवन पूरा अस्त व्यस्त हो चुका है। पिछले कल मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था जिसके बीच पिछली रात कई जगह भारी बारिश होती रही। कई रिहायेसी मकानों पर  पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे 21, नेशनल हाईवे 503 और नेशनल हाईवे 154 बंद हो चुका है।

2 हजार बिजली और 215 पेयजल परियोजनाएं ठप 

दूसरी तरफ बिलासपुर में 50, चंबा में 2, हमीरपुर में 33, कांगड़ा में 7, किन्नौर में 2, कुल्लू में 24, मंडी में 213, शिमला में 58, सिरमौर में 3, सोलन में 134 और ऊना में 4 सड़के बंद है। इसके अलावा 2 हजार 897 जगह पर बिजली और 215 पेयजल परियोजनाएं प्राभावित है।

प्रदेश में अब तक 8099.97 करोड़ का नुकसान हुआ है

हमीरपुर में 376, कांगड़ा में 1, किन्नौर में 8, कुल्लू में 124, मंडी में 1 हजार 142, शिमला में 598, सिरमौर में 158, सोलन में 410 और ऊना में 80 जगह पर बिजली सेवाएं बांधित है। 24 जून से अब तक 349 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 336 लोग घायल हुए है। जबकि 9 हजार 819 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। 300 दुकानें और 4 हजार 695 पशु घर भी तबाह हो चुके है।

शिव जी के मंदिर में हुए भूस्खलन में 1 और शव मिला

समरहिल में शिव जी के मंदिर में हुए भूस्खलन में आज एक और शव मिला है। मृतक की पहचान नीरज निवासी एंदडी समरहिल के तौर पर हुई है। अब मृतकों की संख्या 18 हो चुकी है जबकि दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है।

Online news updates
       Photo Courtesy: https://india.postsen.com/

कुल्लू में 8 मकान ढहे 

कुल्लू के आनी उपमंडल से एक वीडियो सामने आई है जिसमे बुसद्दे के समीप 8 मकान ढह गए। इन में से दो भवन एसबीआई और कांगड़ा केंद्रीय सरकारी बैंक की शाखाएं चल रही थी।

About News Next

Check Also

गोविंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी के किए दर्शन: मंदिर में विधिवत पूजा, एसडीएम ने चुनरी और फोटो भेंट की

Latest Update Himachal: गोविंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी के किए दर्शन: मंदिर में विधिवत पूजा, एसडीएम ने चुनरी और फोटो भेंट की

गोविंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी के किए दर्शन: मंदिर में विधिवत पूजा, एसडीएम ने चुनरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *