अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने किया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान !
अगर 19 नवंबर यानि कल आपका बैंक का कोई भी काम निपटाने का प्लान है, तो सावधान रहें क्योंकि कल आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। 19 नवंबर को सरकारी सेक्टर के कुछ बैंकों में बैंकिंग सर्विस प्रभावित होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?
दरअसल यूनियन ने नौकरियों की लगातार आउटसोर्सिंग का विरोध करने के लिए इस हड़ताल की घोषणा की है। हालांकि, अधिकारी हड़ताल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ग्राहकों को कैश डिपॉजिट करने और कैश निकालने से लेकर चेक के क्लीयरिंग, आदि जैसी कुछ सर्विस में परेशानी हो सकती है।