Breaking News

भाजपा ही जीतेगी ! CM जयराम के घर आकर भाजपा प्रत्याशी कर रहे जीत के दावे !

बागी नेता केएल ठाकुर भी सीएम से मिले,की चुनावी चर्चा !

विधानसभा चुनाव के नतीजों में बेशक अभी 8 दिसंबर तक का वक्त है, लेकिन चुनाव अभियान से फ्री हुए भाजपा प्रत्याशी अब शिमला आकर मुख्यमंत्री के सामने जीत के दावे कर रहे हैं। गुरुवार को भी बहुत से भाजपा नेता अपनी रिपोर्ट लेकर मुख्यमंत्री निवास ओकओवर पहुंचे। इनमें सबसे चौंकाने वाला दावा रामपुर सीट का था। यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े कौल नेगी ने मुख्यमंत्री के सामने यह दावा किया है कि वह सीट जीत रहे हैं। जुब्बल कोटखाई से चुनाव लड़े चेतन बरागटा और रोहडू सीट से भाजपा प्रत्याशी शशिबाला ने भी अपनी सीट पर वर्तमान चुनाव की रिपोर्ट दी। कांगड़ा के सुलाह से विसअध्यक्ष विपिन परमार और सुंदरनगर से भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल भी मुख्यमंत्री के पास आए थे।

विपिन परमार की सीट पर इस बार कांग्रेस ने टिकट जगदीश सिपहिया को दिया है, जबकि पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल निर्दलीय लड़ रहे थे। सुंदरनगर सीट पर भाजपा के बागी पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर ने पार्टी के गणित को खराब किया है। हालांकि राकेश जम्वाल ने समय रहते कुछ कदम उठाए जाने की बात सीएम के सामने कही। वह भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। इस फीडबैक के दौरान यह बात भी पार्टी की नेता कह रहे हैं कि यदि भाजपा के बागी चुनाव मैदान में नहीं उतरते, तो इस बार मुकाबला मुश्किल नहीं था, लेकिन 17 से ज्यादा सीटों पर बागियों ने कितना नुकसान पार्टी का किया है, यह चुनाव नतीजे के दिन ही पता चलेगा। फिलहाल जब तक मुख्यमंत्री शिमला में हैं, प्रत्याशियों का आना और रिपोर्ट देने का क्रम ऐसे ही जारी रहेगा। और

About Bhanu Sharma

Check Also

हिमाचल में सात मई से शुरू होगा नामांकन का दौर

निर्वाचन विभाग के सभी जिला अधिकारियों को तैयारी रखने के आदेश, सभी जानकारियां समय पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *