Ambala Crime News: हरियाणा के अंबाला में तेरह वर्ष के लापता बच्चे का शव सूटकेस में मिला है। बच्चे की आंखे भी हत्यावर ने निकाली हुई थी। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक की टीम ने तुरंत पहुंचकर कुछ सुबूत पाये। पुलिस कार मालिक का पता कर उससे पूछताछ भी कर रही है।
शव सूटकेस से बरामद हुआ Ambala Crime News
हरियाणा के अंबाला में तेरह वर्ष के लापता बच्चे गौरव का शव दुधला मंडी क्षेत्र में एक कार में रखे सूटकेस से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बच्चे के पिता देवी सहाय ने इस संबंध में पड़ाव थाना पुलिस को शिकायत दी थी जिस पर यह केस दर्ज हुआ है।
तीन दिन पहले लापता हुआ था
जानकारी के अनुसार बच्चा नौंवीं कक्षा में पढ़ता था और तीन दिन पहले लापता हुआ था।देवी सहाय रेलवे में नौकरी करता है। शुक्रवार को दुधला मंडी में खड़ी एक कार से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब गाड़ी को खंगाला तो उस में से एक सूटकेस बरामद हुआ।
कुछ कागजात भी बरामद हुए Ambala Crime News
सूटकेस खोलते देखा कि बच्चे का शव है। गाड़ी से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं।पुलिस का कहना है कि शव की आंखें निकाली हुई हैं। फोरेंसिक की टीम को भी मौक़े पर बुलाया गया और मौके पर पहुंचकर कुछ सुबूत जुटाए हैं। पुलिस कार मालिक का पता कर उससे पूछताछ भी कर रही है।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन