Congress and Akali Dal Many Councilors Join AAP: पंजाब में शिअद और कांग्रेस के परिषद ने आम आदमी पार्टी का पल्ला थाम लिया है। उक्त परिषद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का लाभ लोकसभा चुनाव में मिलेगा या नहीं यह तो आने वाले परिणामों के बाद ही पता चलेगा। सभी पार्षद पिछले कुछ वक्त से अपनी-अपनी पार्टी से नाखुश चल रहे थे और विधायक जगरूप सिंह गिल के संपर्क में थे।
लोकसभा चुनावों की तैयारी Congress and Akali Dal Many Councilors Join AAP
लोकसभा चुनावों के लिए नामनिर्देशन दाखिल करने की प्रक्रिया निकट आते ही अनमिलत राजनीतिक समुदाय में जमीनी स्तर पर भिनभिनाना तेज हो गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पिछले कुछ दिनों से लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर की जा रही हैं। बैठकों के बीच शुक्रवार को बठिंडा में शिवम अकाली दल व कांग्रेस से जुड़े चार पार्षदों को आम आदमी पार्टी का पल्ला थाम लिया। उक्त पार्षदों को बठिंडा के शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पार्टी पटका पहनाकर आम में शामिल करवाया।
कांग्रेस पार्टी के सुसाहब ने भी छोड़ दी थी पार्टी
इसमें अकाली दल से संबंधित तीन पार्षदों को उनकी मूल विचारिक पार्टी ने कुछ महीने पहले पार्टी विरोधी गतिशीलता का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया था, जबकि कांग्रेस पार्टी के परिषद् ने भी पार्टी छोड़ दी थी।
नगर निगम में आप परिषद की गिनती बढ़ी Congress and Akali Dal Many Councilors Join AAP
फिलहाल उक्त ,परिषद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा या नहीं यह तो आने वाले चुनाव के परिणामों के बाद ही पता चलेगा। वहीं बठिंडा नगर निगम में आप परिषद की गिनती बढ़कर 5 होगी, जबकि प्रथम विधायक गिल का भांजा और वार्ड नंबर दो से सुखदीप सिंह ढिल्लों आप के केवल एक ही परिषद थे।
पार्षद अपनी-अपनी पार्टी से नाखुश चल रहे हैं
उक्त सभी पार्षद पिछले कुछ वक्त से अपनी-अपनी पार्टी से नाखुश चल रहे थे और विधायक जगरूप सिंह गिल के संसर्ग में थे। निगम हाउस में मेयर के खिलाफ बे एतबारी जिक्र में मात्रा एक पार्षद वाली आम आदमी पार्टी ने इन्हीं पार्षदों को प्रयोजन कर बड़ा उलटफेर किया था व कांग्रेस की मंशा को सफल बना दिया, लेकिन पूरी योजना कोर्ट में याचिका दायर होने के चलते पराजय रह गई। चंडीगढ़ में उक्त पार्षदों को पार्टी ज्वाइन करवाते वक्त लोकसभा सीट बठिंडा से आप उम्मीदवार व कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया भी हाजिर रहे।
अकाली दल के पार्षद से पहले ही थे पार्टी से बाहर थे
नगर निगम हाउस में मेयर रही रमन गोयल के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाने के दौरान अकाली दल की प्रदेश इकाई अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोटिंग चाहती थी इसके बाद तीनों पार्षदों को शिअद ने पार्टी से बाहर का मार्ग दिखा दिया था। फिलहाल उस समय माना जा रहा था कि तीनों पार्षद कांग्रेस का पल्ला थाम सकते हैं।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन