Thursday , November 30 2023
Breaking News

अमेरिका में एयर शो के दौरान हुआ बड़ा हादसा,6 की मौत !

आपस में टकराए दो फाइटर प्लेन, वीडियो हुआ वायरल!

अमेरिका के टेक्सास में एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एयर शो के दौरान दवितीय विश्व युद्ध के समय के दो वॉर प्लने हवा में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक प्लने बीच में से दो टुकड़ों में बंट गया जबकि दूसरा प्लेन चकनाचूर हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 6 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों विमानों को आपस में टकराते देखा जा सकता है।

सैंकड़ों लोग पहुंचे थे शो देखने

टेक्सास में हो रहे इस एयर शो को देखने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों की आंखों के सामने यो दोनों प्लेन आपस में टकरा गए और टक्कर के बाद दोनों प्लेनों में आग लग गई । वहां मौजूद सभी लोग इस हादसे को देख दंग रह गए। सभी लोग हादसे को लेकर सदमे में थे।

About Bhanu Sharma

Check Also

Dubai

दुबई में भारत की वाहवाही :भारत के आर्ट एंबेसडर के खिताब से सम्मानित हुईं मिनिषा भारद्वाज!

“डेयर टू ड्रीम” थीम के तहत आर्ट कनेक्ट्स वीमेन के 6वें संस्करण में किया भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *