आखिर किन मुद्दों पर हिमाचल की जनता ने डाला वोट ?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हो गई। मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह रहा। युवाओं के साथ महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घर से दूर रहने वाले लोग भी मतदान के लिए घर पहुंचे। जयराम ठाकुर के गृह जिला में वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर आए कुछ लोगों से बात की गई तो उन्होंने यह तो नहीं बताया कि किस प्रत्याशी को अपना मत दिया, लेकिन प्रमुख मुद्दों पर अवश्य चर्चा की।
विकास योजनाएं व ओपीएस रहे हावी
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं को मुख्य मुद्दा बताते रहे। शहरी क्षेत्रों में लोगों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बात कही। युवाओं ने रोजगार व विकास की बात की। बुजुर्ग व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राहतों से संतुष्ट दिखे। कुछ लोगों ने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन की भी सराहना की।