गुजरात चुनाव में 160 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार किए घोषित !
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 160 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. गुरुवार को जारी उम्मीदवारों की इस सूची में कई नाम चौंकाने वाले हैं. इन 160 उम्मीदवारों में पार्टी ने ‘बाहर’ से आए अच्छे खासे नामों को शामिल किया है. पार्टी ने कांग्रेस पार्टी में बगावत कर कमल का साथ थामने वाले नेताओं को निराश नहीं किया है. युवा चेहरे हार्दिक पटेल सहित कांग्रेस के 17 बागियों को टिकट थमाया गया है.भाजपा ने अपनी इस पहली सूची में 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सरकार में मंत्री रहे छह नेताओं को भी टिकट नहीं मिला है. इस सूची में हार्दिक पटेल सहित कम से कम 30 पाटीदार नेताओं को टिकट दिया गया है.इसमें सबसे मजेदार बात है कांग्रेस से आए नेताओं को प्राथमिकता. पार्टी ने बीते पांच साल के भीतर हाथ का साथ छोड़कर आए 17 नेताओं को टिकट थमाया है. इनमें से नौ ऐसे नेता हैं जो 2017 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे.