Breaking News

CBI के बाद सिसोदिया पर गिरी ED की गाज,क्या आज मिल पाएगी सिसोदिया को जमानत ?

ED ने किया सिसोदिया को गिरफ्तार

ED arrested Sisodia:दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक गाज उन पर गिर रही है। पहले सीबीआई और अब ईडी की करवाई उन पर जारी है.बता दें कि मनीष सिसोदिया इस वक़्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। ED arrested Sisodia after CBIलेकिन उसके साथ ही अब ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है। ईडी से पहले सीबीआई ने उन्हें कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था।

सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई

बता दें की आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद पांच दिनों के लिए उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था।( ED arrested Sisodia)लेकिन अब सीबीआई के बाद ईडी की टीम ने तिहाड़ जेल में औपचारिक तौर पर सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए दस्तावेजी कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं….होली पर सिसोदिया के ट्वीट से भाजपा में मचा हाहाकार:आखिर क्या है माजरा ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

 

(Arvind Kejriwal’s tweet)सिसोदिया पर सीबीआई के बाद ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।जमानत याचिका से एक दिन पहले ईडी ने तिहाड़ जेल में आकर गिरफ्तारी की दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की है।CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है ‘मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी’।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext24/featured

बिटकॉइन से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस लिंक पर पाएं….http://blognext.in

 

About Bhanu Sharma

Check Also

बेबी जॉन और पुष्पा 2 के क्लैश पर बोले एटली: बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं, बल्कि इंडस्ट्री का भाईचारा

बेबी जॉन और पुष्पा 2 के क्लैश पर बोले एटली: बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं, बल्कि इंडस्ट्री का भाईचारा

बेबी जॉन और पुष्पा 2 के क्लैश पर बोले एटली: बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *