Chaitra Navratri 2024 Day 1: कहा जाता हैं सच्चे दिल से पूजा आराधना करो तो उसका फल जरूर मिलता है। मंगलवार यानी आज नवरात्रि के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा बड़े ही धूमधाम से हो रही है। हरियाणा में भी नवरात्र को लेकर लोगों में अधिक उत्साह देखने को मिला।
पहले नवरात्र शैलपुत्री के अवसर पर मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से के पूजा आराधना लिए जमकर खरीदारी की।मंदिरों में जाकर माथा टेका। इस दौरान मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं।
मंदिरों में रौनक़ Chaitra Navratri 2024 Day 1
यमुनानगर के जंगला वाला माताजी मंदिर को उत्तम रूप से सजाया गया है। आसपास लगी दुकानों पर भारी चहल-पहल देखने को मिल रही है। भारी संख्या में श्रद्धालु जाकर खरीदारी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि विधि विधान से पूजा अर्चना करने से हर तरह की ईशा पूर्ण होती है।
नवरात्रे पर कार्यक्रम Chaitra Navratri 2024 Day 1
नवरात्रों पर हो रहे विशिष्ट कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु हिसा ले रहे हैं। मंदिरों में उत्तम रूप से सजावट की गई है। मंदिर के आसपास स्थित दुकानों में भारी चहल पहल है। लोग पूजा सामग्री लेकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन