Breaking News

Death in Gurugram Accident: कार की टक्कर से OLA स्कूटी सवार लड़की की मौत, IT कंपनी में करती थी नौकरी

Death in Gurugram Accident: सोसायटी के लिए OLA राइडर स्कूटी से जा रही लड़की की कार की टक्कर से मौत हो गई। घटना में तनुश्री और सत्येंद्र दोनों को काफी चोटें आईं। नज़दीक खड़े लोग दोनों को नागरिक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। Sector 37 थाना पुलिस ने बताया कि 29 साल की तनुश्री मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून शहर की रहने वाली थीं।

स्कूटी चालक को भी चोटें आई Death in Gurugram Accident

Sector 49 से Sector 37 की एवीएल सोसायटी के लिए OLA राइडर स्कूटी से जा रही लड़की की कार की टक्कर से मौत हो गई। स्कूटी चालक को भी चोटें आई हैं। Sector 37 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार चालक के विरुद्ध FIR दर्ज की है।

सोसायटी जाने के लिए राइड बुक की थी

OLA राइडर बादशाहपुर निवासी सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे तनुश्री ने सेक्टर 49 के IT पार्क से एवीएल सोसायटी जाने के लिए राइड बुक की थी। जब वह उन्हें लेकर जा रहे थे तो सोसायटी के पास ही पीछे से तेज गत्ती आई कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

तनुश्री को मृत घोषित कर दिया Death in Gurugram Accident

घटना में तनुश्री और सत्येंद्र दोनों को काफी चोटें आईं। नज़दीक के लोग दोनों को नागरिक अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने तनुश्री को मृत घोषित कर दिया। सेक्टर 37 थाना पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय तनुश्री मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली थीं। वहां यहां एवीएल सोसायटी में रहती थीं और निजी IT कंपनी में नौकरी करती थीं। उनके परिवारीजन को घटना की सूचना दी गई है।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

पंचकूला के ज्यादातर लोगों की राय है कि ओपी सिहाग नगर निगम का चुनाव लड़े ।

पंचकूला के ज्यादातर लोगों की राय है कि ओपी सिहाग नगर निगम का चुनाव लड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *