भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस निकल रही आगे, सात जगह 500 से भी कम अंतर !
हिमाचल डेस्क – हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के शुरुआती रूझान आ चुके हैं। इसके अनुसार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस आगे निकल गई है। कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार, कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है और एक सीट जीत चुकी है। अब तक भाजपा दो सीट जीत चुकी है और 24 सीटों पर लीड कर रही है। तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। हालांकि सात सीटें ऐसी भी हैं, जहां इस वक्त भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इन सीटों पर टॉप-2 उम्मीदवारों के बीच मतों का अंतर 500 से भी कम है। यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 35 सीटों की जरूरत पड़ती है। इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 412 प्रत्याशी मैदान में थे। वोटों की गिनती के बीच कांग्रेस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है शुरूआती रुझानों से कांग्रेस आगे चल रही है पर आखिर तक ये कहना मुश्किल होगा की आखिर जीत किसकी झोली में होगी।