चीन, जापान के बाद अब दक्षिण कोरिया में कोरोना से हाहाकार, तेजी से बढ़ने लगे केस !
इंटरनेशनल डेस्क – कोरोना वायरस एक बार फिर बड़ी तेज़ी से अपना कहर बरपा रहा है। और केसों की संख्या में भी बड़ी तेज़ी से इजाफा होने लगा है। भारत सरकार इसको लेकर सतर्क हो गयी है और सभी से एहतियात बरतने की बात कही जा रही है। सार्वजानिक स्थानों पर फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.चीन में कोरोना से हाहकार मचा हुआ है। जापान का भी यही हाल है। लेकिन अब आपको बता दें की चीन जापान के बाद अब दक्षिण कोरिया में इस खतरनाक वायरस ने तबाही मचाई हुई है ,हालाँकि कोविड-19 के नए मामलों में कमी तो जरूर आई है , लेकिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या लगभग आठ महीने में सबसे अधिक हो गई। देश ने 57,527 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की पुष्टि की है ।