Breaking News

छेड़छाड़ के आरोपों में घिरे हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह, दिया इस्तीफा !

महिला कोच ने की थी छेड़छाड़ की शिकायत, SIT करेगी जांच !

हरियाणा डेस्क – पूर्व हॉकी खिलाडी, और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं.बता दें किएक महिला कोच ने उनपर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए है ,जिसके बाद खेल मंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला कोच ने छेड़छाड़ की वारदात की तिथि एक जुलाई 2022 बताई है। उसने मंत्री की कोठी के बाहर से लेकर सुखना लेक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराने की मांग की है। महिला कोच का आरोप है कि नौकरी लगने से पहले ही खेल मंत्री ने उसे पहले दोस्ती करने को कहा और बाद में गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश की।
महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के खेल राज्य मंत्री एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने नैतिकता के आधार पर अपने इस्तीफे का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती मैं नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। जांच रिपोर्ट आने तक मैंने अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। जांच होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

About Bhanu Sharma

Check Also

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों में 1 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का लक्ष्य

Latest Haryana Update:हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों में 1 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का लक्ष्य

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *