Breaking News

DELHI ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसे से दहल उठा दिल्ली,जाँच में हुआ बड़ा खुलासा !

कार से युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले फोरेंसिक जांच में एक चौंकाने वाला मामला,पुलिस भी रह गई सन्न

नेशनल डेस्क – बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल की पूर्व संध्या पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे से पूरा दिल्ली फिर से दहल उठा.बता दें कि कार से युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले ने काफी तूल पकड़ा हुआ है। पुलिस पर भी जांच को लेकर दबाव बना हुआ है। लोगों में आक्रोश भी इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है। फोरेंसिक जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि जब पुलिस को युवती का शव मिला था तो उसमें खून का एक कतरा भी नहीं था। इसके बाद जब आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और कार बरामद की गई तो जो सच निकलकर सामने आया उसे देख जांच कर रही टीम भी सन्न रह गई।कार की चेसिस में ड्राइवर के बगल वाली सीट की तरफ आगे से पीछे तक कार के नीचे खून ही खून लगा मिला है। कार के नीचे स्किन के हिस्से मिले हैं। काफी मात्रा में खून मिला है। जानकारी के अनुसार, युवती कार की अंडर बॉडी पार्ट्स में फंस गई थी। कार से बीड़ी व सिगरेट के बूंड मिले हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवती का शव देखा तो दिल दहल गया। शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। पिछला हिस्सा सड़क की रगड़ लगने से जलकर गायब हो चुका था। शरीर में खून की एक भी बूंद नहीं बची थी। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने जीवन में इतना भयानक हादसा कभी नहीं देखा। आरोपी नए साल की पार्टी करने के लिए मुरथल गए थे।

About Bhanu Sharma

Check Also

एमएसपी गारंटी और कर्ज माफी की मांग पर 297वें दिन भी जारी किसान आंदोलन, 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान

Latest News Online:एमएसपी गारंटी और कर्ज माफी की मांग पर 297वें दिन भी जारी किसान आंदोलन, 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान

एमएसपी गारंटी और कर्ज माफी की मांग पर 297वें दिन भी जारी किसान आंदोलन, 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *