Emraan Hashmi Hinted at Joining Politics: अमेजन प्राइम वीडियो की हालिया रिलीज फिल्म ए वतन मेरे वतन के बाद आगामी दिनों में एक्टर इमरान हाशमी पैन इंडिया फिल्म गुड़ाचारी 2 और दे काल हिम ओजी में दिखेंगे। करियर के इस मोड़ पर ख़तरा लेना राजनीति में सितारों का रुझान और आने वाली फिल्मों पर इमरान हाशमी ने बातचीत की।
करियर के इस मोड़ पर ख़तरा लेना Emraan Hashmi Hinted at Joining Politics
सीरियल किसर की छवि रखने वाले अभिनेता इमरान हाशमी अब इस टैग को पीछे छोड़ चुके हैं।टाइगर 3 फिल्म में नेगेटिव भूमिका में दिखे इमरान हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ए वतन मेरे वतन में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले राजनेता राम मनोहर लोहिया की भूमिका में नजर आए। आने वाले दिनों में वह पैन इंडिया फिल्म गुड़ाचारी 2 और दे काल हिम ओजी में दिखेंगे। करियर के इस मोड़ पर ख़तरा लेना, राजनीति में सितारों की दिलचस्पी और आने वाली फिल्मों पर इमरान हाशमी ने ये कहा।
भरोसे का ही रिश्ता
खतरा सोचेंगे तो मन में डर बैठ जाएगा।मैं बहुत स्पष्टता के साथ रोल चुनता हूं।अगर फिल्म के निर्माता और निर्देशक को लगता है कि मैं रोल निभा पाऊंगा तो वह मेरे लिए प्रधानता होती है।कलाकार और मेकर्स के भरोसे का ही रिश्ता होता है।
राजनीति में उतनी रुचि नहीं
मुझे राजनीति में उतनी रुझान नहीं है न ही इतना ज्ञान है लेकिन जब कोई पथप्रदर्शक या लेखक मेरे पास आता है तो यह मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं उस व्यक्ति के बारे में जानूं।अगर कोई ऐसी कहानी मुझे ऑफर होगा जो मैं जिस किस्म के रोल करता आ रहा हूं उस स्टीरियोटाइप को तोड़ेगा तो बिल्कुल करूंगा।
राजनीति की ओर रुझान बढ़ रहा Emraan Hashmi Hinted at Joining Politics
यह आकर्षण की बात होती है।व्यक्तित्व के अनुसार आपको कुछ चीजें पसंद होती हैं कुछ नहीं।मैंने कभी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा लेकिन कहते हैं कि कभी किसी चीज को ना नहीं कहना चाहिए।अगर भविष्य में मुझे लगा कि राजनीति की ओर रुझान बढ़ रहा है तो अपने दर्शकों के लिए कुछ करना चाहूंगा जिन्होंने इतना प्यार दिया है।कलाकार जब राजनीति में जाते हैं तो उन पर उस जनता की जिम्मेदारी होती है जिसकी वजह से वह कलाकार बने हैं।राजनीति में यह सोचकर नहीं जाना चाहिए कि इससे करियर में मदद मिलेगी।
पहली हिट फिल्म
उस समे मेरे पास चुनने की च्वाइस नहीं थी।मेरी पहली फिल्म फुटपाथ नहीं चली थी।उसमें सपोर्टिंग रोल था लेकिन लोगों ने नोटिस किया।फिर मर्डर फिल्म मिली जो मेरी पहली हिट फिल्म थी।इसमें दिग्दर्शक लेखक सबका योगदान रहा।
लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए तो मैं वही करता हूं
अगर ऐसा सोचता तो पहली ही फिल्म में ही सपोर्टिंग एक्टर का रोल करने की बजाय हीरो के रोल का इंतजार करता।इंडस्ट्री के तौर तरीके जैसा मेरा दिमाग नहीं चलता है।यह अच्छी और बुरी दोनों ही बात हो सकती है।जब लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए तो मैं वही करता हूं।मैंने इंडस्ट्री के तय मानक से हटकर काम करने का ख़तरा लिया जो मेरे काम आया।मेरा किसी ने मार्गदर्शन नहीं किया।
हीरो जैसा नहीं हूं
अगर मार्गदर्शन होता तो फिर मुझे पारंपरिक हीरो बनने की राह पकड़ने के लिए कहा जाता।शायद मैं उस राह पर नहीं चलता।मैं पारंपरिक बालीवुड हीरो जैसा नहीं हूं।मेरी दादी कहती थीं कि ना तुम्हारे लुक्स हीरो जैसे हैं ना ही डांस करना आता है।मैं अपने दूसरे निपुणता को फिल्म में उभारने की कोशिश करता आया हूं।
फिल्म इंडस्ट्री में पकड़ ढीली
पिछले कुछ सालों में हमारी फिल्म इंडस्ट्री में वह पकड़ ढीली हो चुकी है।हालांकि मैं हिंदी फिल्में भी कर रहा हूं लेकिन साउथ से भी ऑफर आ रहे हैं।जब मैंने ओजी और G2 की कहानी सुनी तो मैं हैरान रह गया।लेखक और पथप्रदर्शक का विजन कमाल का है।यह पैन इंडिया फिल्में हैं जो कई भाषाओं में डब होंगी।किसी भी कलाकार की जीत यही होती है वह ज्यादा लोगों तक पहुंचे ।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन