Breaking News

हिमाचल में चिंता में किसान, 2.75 लाख किसानों की अटकी सम्मान निधि !

केवाईसी फार्म न भरना पड़ा किसानों को भारी !

हिमाचल डेस्क –केवाईसी फार्म न भरने पर हिमाचल प्रदेश के 2.75 लाख किसानों की सम्मान निधि अटक गई है। केंद्र सरकार ने इन किसानों और बागवानों के खातों में 12वीं किस्त जारी नहीं की है। इन्हें फार्म भरने के लिए 15 दिसंबर तक की मोहलत दी गई है। फार्म भरने के बाद ही बैंकों को इन किसानों का पैसा जारी किया जाएगा। प्रदेश में नौ लाख किसानों-बागवानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। कृषि भूमि संबंधी जानकारी अभी तक सिर्फ 73 फीसदी किसानों ने ही दी है।

सभी जिला उपायुक्तों को राज्य सरकार ने पत्र किया जारी

पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 2 दिसंबर 2022 को किसान सम्मान निधि की 2,000-2,000 रुपये की 12वीं किस्त उन किसानों की रोक दी गई है, जिन्होंने केवाईसी और लैंड सीडिंग की औपचारिकता पूरी नहीं की है। यह औपचारिकता 15 दिसंबर तक पूरी करने का समय दिया गया है। औपचारिकता तय समय के भीतर पूरी नहीं की गई तो किसान 12वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। किसान इस औपचारिकता को ऑनलाइन भी पूरी कर सकते हैं या फिर संबंधित तहसीलदार के पास जाकर दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। लैंड सीडिंग कॉलम के लिए जरूरी जानकारी में भूमि संबंधित जानकारी और दस्तावेज जमा करने होंगे।

About Bhanu Sharma

Check Also

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौत

गहरी खाई में गिरी कार, 5 छात्रों की मौत देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *