सड़क पर लापरवाही पड़ी भारी !
हिमाचल डेस्क : हमीरपुर में तीन वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे दो बसों से आगे चल रही कार के ब्रेक लगाने के बाद पीछे चल रही बस ने आगे वाली बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आगे वाली बस कार से जा टकराई। हादसे में दोनों ही बसों को काफी नुकसान पहुंचा है।बताया जा रहा है कि एक बस का आगे का शीशा और दूसरी का पिछले वाला शीशा टूट गया है। हादसे के बाद मौके पर वाहनों का जाम लग गया। इस दौरान काफी लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए थे। बाद में कुछ क्षति ग्रस्त हुई दोनों बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। यह हादसा सुबह लगभग आठ बजे के आसपास हुआ।