Breaking News

Fees will be Deposited Computerized: शिक्षार्थी के लिए आवश्यक सूचना! सरकारी स्कूलों में 9-12 तक कंप्यूटरीकृत जमा होगी फीस, सरकार का फरमान जारी

Fees will be Deposited Computerized: हरियाणा में शासनिक स्कूलों में पढ़ने वाले अनुयायी के लिए एक जरूरी सूचना है। असल में सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए प्रशिक्षण सत्र में नौवीं से बारहवीं तक के शिक्षार्थी को अंगीकरण शुल्क और बाकी फीस कंप्यूटरीकृत जमा कराना होगा। इसे लेकर कार्य- क्षेत्र की ओर से अनुदेश जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षार्थी के लिए जरूरी सूचना Fees will be Deposited Computerized

हरियाणा के सरकारी विद्याभवन में पढ़ाई करने वाले शिक्षार्थी के लिए एक जरूरी सूचना है। दरअसल प्राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए अध्यापन सत्र में नौवीं से बारहवीं तक के शागिर्द को अंगीकरण फीस और बाकी मूल्य कम्प्यूटर नेटवर्क से जमा कराना होगा। नकदरहित लेनदेन को प्रेरित करना और शिक्षा मुहकमा ने इस वास्ता में आदेश जारी कर दिए हैं।

ऑफलाइन फीस कंप्यूटरीकृत एकत्रित नहीं होगी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अफसरों को जारी हिदायत में पारभासी किया गया है कि नौवीं से बारहवीं तक किसी छात्र की फीस कंप्यूटरीकृत जमा नहीं होगी। सभी छात्रयों को कंप्यूटरीकृत भुगतान करना होगा। छात्रयों को कंप्यूटरीकृत फीस जमा करने का आदेश भी दिया जाएगा। वहीं, मौलिक शिक्षा मुहकमा ने मौजूदा विद्या सत्र के लिए छात्रयों की स्कूल फीस और फंड की क्षतिपूर्ति के रूप में करीब नौ करोड़ 24 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।

इतनी होगी फीस छात्रों की

पहली क्लास से लेकर पांचवीं क्लास तक के शिक्षार्थी के लिए 36 रुपये और पांचवीं क्लास से लेकर आठवीं तक के शिक्षार्थी को 94 रुपये की क्षतिपूर्ति की जाएगी। आस पास 15 लाख 40 हजार युवावस्था के लिए यह अनुमानित व्यय जारी किया गया है। इस संपर्क में स्कूलों को भी इस आदेश का पालन करने को कहा गया है।

ट्रेनिंग दी जाएगी छात्रों को Fees will be Deposited Computerized

गौर करने योग्य है कि अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों मे कंप्यूटरीकृत फीस जमा नहीं होगी। ऐसे में छात्र सिर्फ कंप्यूटरीकृत ही दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं। जरुरी बात है कि कम्प्यूटर नेटवर्क द्वारा फीस कैसे जमा की जाती है। इसके लिए शिक्षार्थी को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बता दें कि आने वाली एक अप्रैल से राज्य के स्कूलों का नया अध्यापक-संबंधी सत्र शुरू होने जा रहा है।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर लगाई रोक*

*सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *