Weather Severe in Haryana: हरियाणा में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले की बोशार। राज्य के कई जिलों में देखते ही देखते बर्फ की चादर बिछ गई, लेकिन मुसिबत यहीं नहीं रुकने वाली है।
आज भी आंधी-बारिश Weather Severe in Haryana
आज भी हरियाणा का मौसम बिगड़ सकता है। आज भी यहां पर आंधी-बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 22 जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
पांच जिलों में हालात खराब
हालांकि पिछले 12 घंटे से शेहर के पांच जिलों में हालात खराब चल रही हैं।इनमें रेवाड़ी,गुरुग्राम,पलवल,सोनीपत और फरीदाबाद शामिल हैं। इनके अलावा पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, अंबाला में भी हालात खराब रहेंगे। मार्च में इससे पहले 2 और 3 तारीख को भी ऐसा ही मौसम रहा था इस दौरान भी ओलों के साथ खूब बारिश हुई थी। इस बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है। खेतों में सूखी त्यार फसलों के नुकसान को लेकर किसान हुए परेशान।
किसानों की बड़ी चिंता Weather Severe in Haryana
ओलों के साथ हो रही बारिश को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। 2 और 3 मार्च को हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था। सरकार के विशेष चक्कर के निर्देश के बाद अब तक 11.23 लाख एकड़ फसल खराब होने की सूचना आ चुकी है। इसके बाद अब फिर मौसम खराब हुया। किसानों की फसल खेतों में ही पड़ी है,बारिश और ओलों से इस बार किसानों को ज्यादा नुकसान हो सकता है।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन