टूरिस्ट अब पहाड़ियों को निहारते हुए ले सकेंगे स्वादिष्ट भोजन का आनंद !
हिमाचल डेस्क – विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर रोमांचित करने वाली पहाड़ियों को निहारने के साथ ही अब सैलानी चलती ट्रेन में व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। रेलवे बोर्ड पैनोरमिक ‘मिनी वंदे भारत’ ट्रेन में रेस्टोरेंट की सुविधा देगा। कालका-शिमला रेल ट्रैक पर ऐसा पहली बार होगा कि किसी ट्रेन में रेस्टोरेंट भी मिलेगा। इससे पहले नैरोगेज रेललाइन में पर्यटकों को केवल कैटरिंग के जरिये खाना मुहैया करवाया जाता है। यह सुविधा भी सिर्फ शिवालिक ट्रेन में ही मिलती है। अब आगामी दिनों में पैनोरमिक ट्रेन में पर्यटकों को ऑन बोर्ड पेंटरी की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए ट्रेन में अलग से कोच होगा।
रेलवे बोर्ड पैनोरमिक ट्रेन को चलाने से पहले कर रहा ट्रायल !
रेलवे बोर्ड पर्यटकों को आरामदायक और सुरक्षित सफर करवाने के लिए इन दिनों पैनोरमिक ट्रेन को चलाने से पहले ट्रायल कर रहा है। रेल कोच फैक्ट्री और अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन आरडीएसओ टीम नए शैल की जांच कर रही है। वर्तमान में कालका से धर्मपुर तक पैनोरमिक कोच का ट्रायल चल रहा है। यह खाली शैल का ट्रायल है। इसमें सफलता मिलने के बाद सीट व अन्य चीजें शैल में लगाकर जांच होगी।