2023 के अंत तक सुलझ जाएगी बिजली की समस्या !
हिमाचल डेस्क – हिमाचल प्रदेश के 12 शहरों में साल 2023 के अंत तक न तो पावर कट लगेगा और न ही लो वोल्टेज की समस्या रहेगी। राज्य बिजली बोर्ड ने व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के 12 सब डिविजनों को मॉडल सब डिविजनों का दर्जा दे दिया है। इन शहरों में पुराने बिजली मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बोर्ड ने एक वर्ष की समय सीमा निर्धारित की है। हर तीन माह में मॉडल सब डिविजनों के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। बोर्ड के चीफ इंजीनियर कामर्शियल की ओर से शनिवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश में बनी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने गैर जरूरी कार्यालयों को डिनोटिफाई करने के बाद अब व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राज्य बिजली बोर्ड ने साउथ जोन के तहत पांच सब डिविजन, सेंट्रल जोन में चार और नॉर्थ जोन में तीन सब डिविजनों को मॉडल बनाने का फैसला लिया है। इन 12 सब डिविजनों में सुधार लाने के बाद शेष सब डिविजनों को मॉडल बनाया जाएगा।