लोगों ने दिल खोलकर किया नए साल का स्वागत !
नेशनल डेस्क- नए साल का आगाज हो चुका है,नए साल की धूम में भारत में भी नए साल का खूब जश्न मनाया जा रहा है.लोगों ने दिल खोलकर नए साल का स्वागत किया है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत तमाम शहरों में जश्न का माहौल है और लोग घरों से निकलकर नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना रहे हैं। इस बीच सैलानी देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच कर नए साल का जश्न मना रहे हैं। वहीं प्रशांत द्वीप के देश सामोआ, टोंगा, किरिबाती उन देशों में से हैं, जहां दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत होता है। इसके बाद अन्य देश इसकी खुमारी में डूबते जाते हैं। बता दें की न्यू ईयर 2023 मनाने के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर भारी भीड़ उमड़ी,इसके आलावा हिमाचल की अगर बात करें तो शिमला, मनाली,कुफरी हर जगह शैलानियों की धूम रही। नए साल 2023 के स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली के माल रोड पर भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पटाखे जलाकर खूब धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया।