महिलाओं के उत्थान में सरकार का सराहनीय प्रयास !
हिमाचल डेस्क – हिमाचल में महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है, जिसे जानकर महिलायें ख़ुशी से फूली नहीं समाएंगी । बता दें की महिलाओं को 50 फीसदी बस किराये में छूट के निर्णय पर हाईकोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी है. न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने निजी बस ऑपरेटरों की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने महिलाओं के उत्थान में सरकार के इस निर्णय को सही ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि सरकार के बजट का एक छोटा सा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को पढ़ने में मददगार होगा। पैसों की कमी से ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ लड़कियां स्कूल छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं। कोर्ट ने कहा कि समाज के किसी विशेष वर्ग को रियायत देना सरकार का पॉलिसी निर्णय है। बता दें की ऐसा करने वाला हिमाचल केवल एकमात्र राज्य नहीं है। महिलाओं के उत्थान के लिए देश के अन्य राज्यों की सरकारें भी इस तरह के निर्णय ले चुकी हैं।