Thursday , November 30 2023
Breaking News

Latest news update online। हिमाचल कैबिनेट ने आज लिए यह बड़े फैसले !

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक की गई जिसमे अहम निर्णय लिए गए। प्रदेश में इस बार हुई भारी बारिश, भूस्खलन, बाढ़ से हुए जान-माल की व्यापक श्रती पर दुख व्यक्त किया गया। साथ ही में जिन लोगो ने अपनी जान गवाई है उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।

Latest news update online
Photo Courtesy: https://himachalabhiabhi.com/

निजी संपत्ति को हुए नुकसान पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई

राजस्व विभाग ने आपदा प्रबंधन और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति में भी संशोधन का निर्णय लिया गया। समझौता ज्ञापन 40 वर्षो के लिए और रॉयल्टी की दरें 12 वर्ष के लिए 30 प्रतिशत होगी।

राज्य कोंडा करने वाली रॉयल्टी 50 प्रतिशत से कम नही होगी

आज बैठक में यह भी फैसला लिया गया की राज्य सरकार परियोजना बिना किसी लागत के देनदारियों और ऋण भार से मुक्त वापस मिलेगी। बढ़ी हुई अवधि के लिए राज्य को अदा करने वाली रॉयल्टी 50 प्रतिशत से कम नही होगी। 210 मेगावाट क्षमता की लुहरी चरण-1, 66 मेगावाट श्रमता की धौलासिद्ध, 382 मेगावाट श्रमता की सुन्नी बांध और 500 मेगावाट श्रमता की डुगर जल विद्युत परियोजना के लिए सतलुज जल विद्युत निगम एवं एनएचपीसी को प्रदत्त बाधा रहित नि:शुक्ल विद्युत रॉयल्टी की छूट वापिस लेने का निर्णय भी लिया गया।

विधवा पुर्नविवाह योजना के अंदर मिलनी वाली सहायता 65 हजार रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए की गई

बैठक में यह भी फैसला लिया गया की विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता 65 हजार रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दी गई है। वर्ष 2023-2024 के लिए राज्य में मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत सेब, आम और नींबू प्रजाति के फलों का भी मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। 10.50 रुपए से 12 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। किन्नू, माल्टा, और सेंटर के भाव 9.50 रुपए से बढ़ाकर 12 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिए गए है।

मिड-डे मील, मनरेगा, दिहाड़ी बढ़ाई गई

बैठक में मिड-डे मिल योजना के तहत कुक-सह-हेल्पर 1 अप्रैल, 2023 से 500 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई जिससे प्रतिमहिने उन्हे 3500 रुपए से बढ़कर 4000 रुपए कर दी गई है। इससे 21431 लोगो को लाभ होगा। दूसरी तरफ महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 15 अगस्त, 2023 से गैर जनजातीय दिहाड़ी को 224 से बढ़ाकर, 240 कर दी गई है। जनजातीय क्षेत्रों में दिहाड़ी को बढ़ाकर 280 रुपए से 294 कर दी गई है। राज्य में सफाई कर्मचारियों को स्वस्थ बीमा प्रधान करने के लिए उन्हें आयुष्मान आयोजना के अंतर्गत डाला जाएगा।

नौकरियां बढ़ाई गई

  • पटवारी के लिए 374 उम्मीदवारों को और 16 चेनमैन को चयनित करने का फैसला लिया गया है। और उन्हे 5 वर्षो के लिए तैनात किया जाएगा।
  • कीरतपुर-मनाली फोरलेन में यातायात के नियमो को तोड़ने से रोकने के लिए और सड़क सुरक्षा मानदंडों को और सख्त बनाने के लिए पुलिस स्टेशनों में 48 पद सुनिचित किया गए है।
  • ग्रीन विकास विभाग के आईटी भाग में 35 पद भरने का निर्णय किया गया है।
  • शिक्षा विभाग में 31 मार्च, 2023 और 30 सितंबर, 2023 में 11 वर्ष की दैनिक अंशकालिक जल वाहको सेवाएं देने वालो के लिए नियमित करने की स्वीकृत प्रदान की जाएगी।

पेड़ कटान की मानक संचानल प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की गई

वन भूमि में गिरे पेड़ो की गणना, चिन्हांगन, निष्करण और निपटान के लिए मानक संचालन प्रिक्रिया को मंजूरी प्रदान की गई। स्थानीय स्तर पर लकड़ी की उपलब्धता होगी। बैठक में यह भी बोला गया की इससे परिवहन लागत में कमी भी आएगी, राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही में फील्ड स्टाफ में भी वृद्धि होगी।

राजीव गांधी योजना स्वरोजगार योजना-2023 के तहत सरकारी और ई टैक्सी किराए पर लेने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को अनुमति प्रदान की गई है।

 

 

 

About News Next

Check Also

Online news updates। भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 सक्सेसफुली हुआ लॉन्च

श्रीहरिकोटा: ISRO ने भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *