मंडी: हिमाचल प्रदेश में आज भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के कुकलाह व कटोला में सुबह बादल फटने भारी तबाही हुई है। बादल फटने से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शारटी व कुकला भवन को नुकसान पहुंचा है। मलबे में दबने से कुकलाह में 5 लोगो की मौत हो गई और 2 अन्य अभी भी लापता है। पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज था की जेंशला में दो महिलाएं पानी में बह गई।

स्कूल के भवन को चीर मलबा कमरों में पहुंचा
राजकीय माध्यमिक स्कूल भद्रवाणी के भवन को चीर मलबा स्कूल के कमरे तक पहुंचा। वहीं दूसरी तरफ बागी नाला में बाढ़ आने से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बागी स्कूल भवन बह गया। नाले में पानी लोगो के घरों की छत के ऊपर आ गया जिससे घरों को भी नुकसान पहुंचा। सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कुकलाह नाले में बादल फटने से अचानक भूस्खलन आ गया। मलबे के साथ देवदार लकड़ी भी बह कर आ गई। लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगो ने बंगलामुखी मंदिर में शरण ली है। वहीं साथ लगते माता कश्मीरी मंदिर के आस-पास भी भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है की स्कूल के साथ 5 या 6 मकान चपेट में आ गए है।
धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पराशर की पहाड़ियों में स्तिथि नाजुक
धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पराशर की पहाड़ियों में दरारें बढ़ती जा रही है और स्तिथि काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं बागी पुल टूटने से पराशर तक पहुंचा संभव नही है। लाइट न होने की वजह से प्रशासन का लोगो के साथ संपर्क नही हो पाया है।