केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस,22 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना !
हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 22 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि 19 नवंबर को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी से प्रदेश में बुधवार सुबह तक 101 सड़कें ठप थीं। 25 बिजली ट्रांसफॉर्मर भी बंद थे। सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल-स्पीति जिले में बंद पड़ी हैं।
बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों को बड़ी राहत !
बुधवार को मौसम साफ होते ही एचआरटीसी केलांग डिपो ने केलांग-उदयपुर तथा केलांग-सिस्सू-कुल्लू के बीच बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है।बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों को बड़ी राहत मिली है और जनजीवन भी पटरी पर आने लगा है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि मौसम ठीक रहने की स्थिति में मुख्य मार्गों में ही बस सेवा जारी रहेगी। वहीं घाटी के संपर्क मार्गों में बस सेवा अब अगले सीजन में ही संभव हो सकेगी। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधन अंचित शर्मा ने बताया कि बुधवार को मौसम के साथ सड़क ठीक रहने की स्थिति में केलांग-उदयपुर व केलांग-सिस्सू-कुल्लू के बीच बस सेवा शुरू कर दी है।