Breaking News

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब बायोमीट्रिक मशीन पर ही लगेगी टीचरों की हाजिरी !

उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को इस बाबत निर्देश जारी किये जारी !

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अगले सप्ताह से सभी शिक्षकों की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन पर ही लगेगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। बुधवार को हाईकोर्ट की ओर से शिक्षा विभाग को लेकर की गई तल्ख टिप्पणी के बाद शिक्षा निदेशालय ने पुराने आदेशों को फिर से सख्ती से लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों में मशीनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा गया है। कोरोना संकट के दौरान मार्च 2020 में यह व्यवस्था बंद कर दी गई थी। अब दोबारा से शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की समय पर उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनों को वर्ष 2019 में लगाया गया था।

2020 में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश के सभी विभागों में बायोमीट्रिक मशीनों पर हाजिरी थी बंद

समय से शिक्षकों के स्कूलों में नहीं पहुंचने की शिकायतें मिलने के बाद बायोमीट्रिक मशीनों में सुबह और शाम के समय हाजिरी सुनिश्चित की गई थी। मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश के सभी विभागों में बायोमीट्रिक मशीनों पर हाजिरी बंद कर दी गई थी। कुछ माह पूर्व दोबारा से शिक्षा विभाग ने बायोमीट्रिक पर ही हाजिरी लगवाने का फैसला लिया था। हालांकि, इस फैसले को लागू करने के लिए सख्ती नहीं की गई थी। अब हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए हैं। उधर, विद्यार्थियों की हाजिरी भी अब ई संवाद एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन ही दर्ज की जा रही है। इस एप से रोजाना विद्यार्थियों की हाजिरी सुबह 10:15 बजे तक स्कूल प्रिंसिपलों को भेजने के लिए कहा गया है।

About Bhanu Sharma

Check Also

ऊना के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: सरकारी डॉक्टर और प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

Latest Update Himachal :ऊना के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: सरकारी डॉक्टर और प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

ऊना के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: सरकारी डॉक्टर और प्रबंधन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *