मंडी में दो नकली उद्योगों का पर्दाफाश,भारतीय मानक ब्यूरो ने मारा छापा !
भारतीय मानक ब्यूरो के हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में छापा मारकर नकली बोतल बंद पानी का उत्पादन करने वाले दो उद्योगों का पर्दाफाश किया है। उत्पादकों पर आरोप है कि बीआइएस एक्ट 2016 और एफएसएसआई एक्ट की अवहेलना कर बोतल बंद पानी बनाया जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन चिह्न के बिना बोतल बंद पानी का उत्पादन और बिक्री अपराध की श्रेणी में आता है।
छापे के दौरान दोनों उद्योगों में बड़ी साठ से सत्तर पेटियां नकली बोतल बंद पानी जब्त
भारतीय मानक ब्यूरो के प्रदेश शाखा कार्यालय की पहली टीम में वैज्ञानिक राम चरण दास और सुधांशु सुमन शामिल रहे। दूसरी टीम में वैज्ञानिक श्याम लाल और सुयश पांडे शामिल रहे। छापे के दौरान दोनों उद्योगों में बड़ी साठ से सत्तर पेटियां नकली बोतल बंद पेयजल जब्त किया गया। इनके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।बीआइएस एक्ट 2016 के तहत दोषियों के खिलाफ बीआईएस हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय की ओर से कार्रवाई शुरू की जा रही है।