श्रीहरिकोटा: ISRO ने भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र में लॉन्च कर दिया है। सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार श्रीहरिकोटा में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ONLINE NEWS UPDATES
सूर्य के करीब पहुंचने में लगेंगे 4 महीने
ISRO ने बताया की अभी आदित्य एल1 को सूर्य के करीब पहुंचने में 4 महीने लगने वाले है। आदित्य एल1 धरती से 15 लाख की दूरी तय करने वाला है। ISRO ने यह भी बताया की आदित्य एल1 को सूर्य की दिशा में पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर लैग्रेंजियन पॉइंट 1 के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा। ISRO ने आगे बताया की उपग्रह और पेलोड एक ही स्तिथि में सूर्य के चारो ओर घूमेंगे और बिना किसी ग्रहण के लगातार सूर्य को देखेंगे।