Breaking News

Lifestyle news। जानिए PCOS ke लक्षण

आज कल बच्चो से बुजर्ग तक अलग-अलग तरह की समस्या होना एक नॉर्मल सी बात हो गई है। डॉक्टर्स का मानना है की बिगड़ते लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से बीमारियां फैलती जा रही है। उद्धरण के रूप में आप बोल सकते है हृदय रोग। जो ना सिर्फ बुजर्गो को बल्कि छोटे-छोटे बच्चो को होना भी आम सी बात होती जा रही है।

ऐसे ही पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम युवतियों और महिलाओं में आज के समय में होना आम सी बात हो चुकी है। यह एक ऐसी समस्या है जिसमे या तो पीरियड्स समय से नही आते है या जब आते है तो काफी समय तक रहते है।

Lifestyle news
           Photo Courtesy:https://www.fda.gov/

LIFESTYLE NEWS

पीसीओएस की वजह से अलग-अलग तरह के स्वास्थ्य समस्याओं से महिलाओं को गुजरना पड़ता है। सबसे आम समस्या जो पीसीओएस की वजह से होती है वो है मोटापा होना। पीसीओएस होता क्यों है इसका अभी तक पता नही चल पाया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है की अगर आप समय से इस पर ध्यान नहीं देते है तो आपको क्रोनिक डिजीज भी हो सकती है।

जानते है पीसीओएस के लक्षण

1. असीमित समय से पीरियड्स आना

आपको इस बात का खास ध्यान रखना है की अगर आपके पीरियड्स समय से नही आ रहे है वैसे तो कई बार बिना किसी वजह के भी हो सकता है यानी जरूरी नही आपको PCOS ही हो पर अगर यह बार-बार हो रहा है तो यह आवश्यक है की आप डॉक्टर से कंसल्ट करे।

2. पीरियड्स लंबे समय तक रहना

अगर आपके पीरियड्स ना ही समय से आ रहे है और जब आ रहे है तो लंबे समय तक रह रहे है तो आपको डॉक्टर के पास चेकअप करवाना बहुत ज्यादा जरूरी है। ज्यादा ब्लड लॉस होगा तो आपको कमजोरी ज्यादा हो जाएगी जिससे ना आपमें चलने की हिम्मत होगी और थकान तथा अन्य समस्याएं भी हो सकती है। इस स्तिथि में आपमें गर्भधारण समस्या भी बढ़ सकती है।

3. चेहरे, त्वचा पर ज्यादा बाल आना

पीसीओएस की वजह से सेक्स हार्मोन्स में काफी बदलाव आते है अगर आप समय रहते नही पीसीओएस का इलाज नही करवाएंगे तो आप यह नोटिस करेंगे की आपके चेहरे और हाथो पर ज्यादा बाल उगना शुरू हो जाएंगे। अगर ऐसा हो रहा है तो आपको डॉक्टर को कंसल्ट करना चाहिए।

और समस्याएं:

  • गर्दन के आसपास की त्वचा पर काले धब्बे होना
  • बाझपन की समस्या
  • सिर से बालो का लगातार झरना
  • इन्सुलिन लेवल बढ़ जाना
  • मूड में बदलाव आना
  • वजन का बढ़ना…….. आदि।

नोट: यह सारी जानकारी कॉमन सर्च के आधार पर लिखी गई है। आपको अगर और लक्षण भी दिखते है या ज्यादा समस्या हो रही है तो आपको बिना किसी के इंतजार के डॉक्टर से जल्द से जल्द कंसल्ट करना चाहिए।

 

About News Next

Check Also

Lifestyle News। कहीं आपका बच्चा भी तो नही हो रहा है स्कूल में रैगिंग का शिकार, इन पेरेंटिंग टिप्स से जाने लक्षण

स्कूल और कॉलेज एक ऐसी जगह है जो एक व्यक्ति के जीवन को संवारने में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *