Breaking News

Latest news bollywood। जल्द आ रही है बॉलीवुड की 17 बड़ी धमाकेदार मूवीज, 5 मूवीज मे होने वाली है टफ फाइट

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2023 बिजनेस लिहाज से काफी अच्छा रहा। साल की शुरुआत में ही ‘पठान’ जैसी धमाकेदार मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। ताबड़तोड़ बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम हिट मूवी के उस सूखे को खत्म किया, जिसकी इंडस्ट्री को लंबे समय से दरकार थी। इसके बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने सिनेमाघरों में मनोरंजन का लेवल ही बढ़ा दिया। 2023 के पहले छह महीनों के बाद बॉलीवुड की नजरें अब अगले छह महीने पर टिकी हैं। कौन सी है को 17 धमाकेदार मूवीज जानने के लिए इस Latest news bollywood के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

LATEST NEWS BOLLYWOOD

17 फिल्में रिलीज के लिए तैयार

बॉलीवुड में अगले छह महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। क्रिसमस तक 17 बड़ी फिल्में रिलीज की कतार में लगी हैं। लगभग सभी फिल्में बड़ी स्टार कास्ट वाली हैं। 28 जुलाई को धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आएगी। बड़ी फिल्मों का यह सिलसिला ‘डंकी’ पर आकर खत्म हो रहा है, जो कि इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Latest news bollywood

यह फिल्म रणवीर सिंह के लिए कड़ी परीक्षा है क्योंकि उनकी पिछली तीन फिल्में बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। कई टीजर देखकर, इसे कभी खुशी कभी गम का अधिक मॉडर्न और महंगा संस्करण बता रहे हैं. यह 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म से जुड़ी ऐसी पांच बात जानिए, जो इसे देखते हुए आपका रोमांच बढ़ा देंगी।

6 महीने में रिलीज हो रही ये फिल्में

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद सनी देओल (Sunny Deol), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कंगना रनोट (Kangana Ranaut) सहित कई सितारों की फिल्में रिलीज होंगी। यानी कि ऑडियंस के लिए अगले छह महीने पूरी तरह से एंटरटेनमेंट और अलग-अलग जॉनर से भरपूर होंगे।

  • गदर 2 (11 अगस्त)
  • ओएमजी 2 (11 अगस्त)
  • ड्रीम गर्ल 2 (25 अगस्त)
  • सोरराई पोटरू रीमेक (1 सितंबर)
  • जवान (7 सितंबर)
  • योद्धा (15 सितंबर)
  • द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू (5 अक्टूबर)
  • गणपत- 1 (20 अगस्त)
  • इमरजेंसी (24 नवंबर)
  • डंकी (22 दिसंबर)

बॉलीवुड के दो बड़े क्लैश

बॉक्स ऑफिस पर इस दौरान बॉलीवुड से पांच फिल्मों के बीच दो बड़े क्लैश देखने को मिलेंगे। पहला क्लैश अगस्त में, और दूसरा दिसंबर में। 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ के साथ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट ने ताबड़तोड़ बिजनेस किया था, जिसके बाद इन फिल्मों का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को हाजिर होने वाला है। जहां ‘गदर 2’ 50-100 करोड़ के बीच के बजट की फिल्म है। वहीं, ‘ओएमजी 2’ का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है।

दूसरा क्लैश एक दिसंबर को होगा। इस दिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘सैम बहादुर’ और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की मल्टीस्टारर फिल्म ‘फुकरे 3’ रिलीज होगी।

पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होंगी ये फिल्में

2021 में ‘पुष्पा’ रिलीज हुई थी। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई इस फिल्म को हर भाषा में पसंद किया गया था। इस साल लोगों को मूवी के दूसरे पार्ट में आगे की कहानी देखने को मिलेगी। ‘पुष्पा 2’ भी पैन इंडिया लेवल की फिल्म है, जो कि 16 दिसंबर को रिलीज होगी। ये फिल्में भी होंगी हर भाषा में रिलीज:

  • जेलर (10 अगस्त)
  • चंद्रमुखी 2 (19 सितंबर)
  • इंडियन 2 (28 सितंबर)
  • सालार (28 सितंबर)
  • लियो (19 अक्टूबर)

ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक करें और Latest news bollywood से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।

About News Next

Check Also

परवाणू में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग

परवाणू में रेलवे ट्रैक तक पहुंची जंगल की आग कालका-शिमला रेल मार्ग पर रोकनी पड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *