Breaking News

Latest news update online। जानिए कितने मे बिका ये नमक के दाने से भी छोटा बैग, कीमत जानकर रहे जाएंगे हैरान, देखने के लिए चाहिए माइक्रोस्कोप


शॉपिंग का शौक किसे नहीं होता. अकसर मार्केट में जाकर अलग-अलग स्टाइल के कपड़े, एक्सेसरीज, जूलरी , जूते या पर्स खरीदते हैं. लेकिन ऑनलाइन ऑक्शन में ‘एक नमक के दाने से भी छोटा’ बैग 51.6 लाख रुपये में बिका है. यह जानकारी CNN ने दी है. पिछले कुछ वक्त से इस छोटे से बैग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह बैग इतना छोटा है कि इसको देखने के लिए भी माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है. वहीं यूजर्स का कहना है कि इस बैग का किस काम में इस्तेमाल किया जाएगा. और जानने के लिए इस Latest news update online के आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

Latest news update online

LATEST NEWS UPDATE ONLINE

नमक के दाने से भी छोटा है बैग

Louis Vuttion (LV):सीएनएन के मुताबिक, पिछले दिनों एक ऑनलाइन ऑक्शन में ‘इस नमक के दाने से छोटे बैग’ को 63000 डॉलर (51.6 लाख रुपये) में बेचा गया. इसके साथ डिजिटल डिस्प्ले वाला माइक्रोस्कोप भी बेचा गया है, ताकि खरीदने वाला इसको देख सके. यह फ्लोरोसेंट पील-हरे रंग का है.

बैग इतना छोटा है कि किसी सुई के छेद से भी आर-पार हो जाएगा. जून महीने की शुरुआत में जब इस बैग की तस्वीर MSCHF के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई थी, तब यह खूब सुर्खियों में छाया था. इस बैग पर इसे बनाने वाली कंपनी Louis Vuitton का लोगो LV बना हुआ है.

इस बैग का ऑनलाइन ऑक्शन नीलामी घर जूपिटर ने किया था, जिसको अमेरिकी संगीतकार फैरेल विलियम्स ने स्थापित किया था. विलियम्स फिलहाल Louis Vuitton के मेन्सवियर में क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. इसे देखने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है. अब एक ऑक्शन में इसे 50 लाख रुपये से ज्यादा में बेच दिया गया है. जिसके बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर इस बैग को किस काम में यूज किया जाएगा.

जानिए बैग का साइज

Latest news update online

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “लुई वुइटन (Louis Vuitton) के ऑन-द-गो टोटे बैग का आकार 657 गुणा 222 गुणा 700 माइक्रोमीटर है, जो समुद्री नमक के दाने से भी छोटा है और सुई के छेद के अंदर से भी निकल जाएगा.” सोशल मीडिया पर ये काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और लोग इसकी फोटो को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.

लोगो ने किए ऐसे कमेंट्स

बैग की तस्वीरें सामने आने के बाद यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा- आखिर यह बैग किस काम आएगा? दूसरे यूजर ने लिखा- इसको बनाने में कितनी सावधानी बरती गई होगी. जबकि तीसरे ने लिखा- यह हैंडबैग तो चींटी से भी छोटा है.

बता दें कि Louis Vuitton के के बैग की कीमत ही लाखों रुपये में होती है. यह एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड है. नामी सेलिब्रिटी और अमीर लोग ही इस कंपनी के बैग लेना पसंद करते हैं. Louis Vuitoon बैग्स बनाने के मामले में अपने प्रतिद्धंदियों से काफी आगे हैं.

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “वास्तव में अविश्वसनीय. मुझे यह देखना अच्छा लगेगा कि सबसे छोटे इस प्रोडक्ट की डिटेल कैसे दी जाती है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “ईमानदारी से, अगर मैं वास्तव में अमीर होता, तो मैं इसे खरीदता और इसे एक मैग्नीफाइंग ग्लास कैबिनेट के नीचे रख देता; यह मज़ेदार होता.”

ऐसा और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक कीजिए और Latest news update online से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं.

About News Next

Check Also

भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न अवार्ड से सम्मानित संस्था के अध्यक्ष सुनील जी राजस्थानी प्रमोद भार्गव ..

ब्राह्मण- भृग वशी ब्राह्मण ज्योतिष महासभा रजिस्टर्ड के द्वारा पंडित अनिल परियाल को भृगु रत्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *