Breaking News

Latest news bollywood। रितेश सिधवानी ने बीवी की जगह पकड़ लिया Malaika Arora का हाथ

मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो आए दिन अपनी फैशन और स्पेशली फिटनेस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें फिल्म मेकर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) गलती से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का हाथ पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस और लोगो के रिएक्शन जानने के लिए इस Latest news bollywood को पूरा पढ़िए।

Latest news bollywood

LATEST NEWS BOLLYWOOD

कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा रितेश सिधवानी और उनकी वाइफ डॉली सिधवानी के साथ डिनर करने एक रेस्टुरेंट गई थी। इसका एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश गलती से अपनी बीवी डॉली की जगह मलाइका अरोड़ा का हाथ पकड़ लेते हैं। वह फोन पर किसी से बात कर रहे होते हैं, मलाइका उनके ठीक पीछे खड़ी होती हैं और फिर डॉली।रितेश ने ध्यान नहीं दिया और मलाइका का हाथ पकड़ लिया है, लेकिन फिर उन्हें देखने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी बीवी का हाथ थाम लिया। हालाकि उन्होने गलती से Maliaka Arora का हाथ गलती से पकड़ा पर लोगो को तोह मसाला मिल गया।

तो ऐसा दिया एक्ट्रेस और फैंस ने दिया रिएक्शन

मलाइका अरोड़ा ने चुपचाप वहां से निकल गईं और कार में बैठकर डॉली के साथ मुस्कुराने लगीं। इस दौरान मलाइका ने साटिन की साइड कट वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को हैंडबैग से पूरा किया था। मिनिमल मेकअप और पोनटेल में वह ग्लैमरस लग रही थीं। सोशल मीडिया पर जैसे ही मलाइका और रितेश का ये वीडियो सामने आया, लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “ये उम्र है गलती से मिस्टेक करने की। ” एक नेटिजन ने लिखा, “समय के साथ इंसान सीख जाता है। “एक ने कहा, “गलती से मिस्टेक हो गया, लेकिन दिल गार्डन गार्डन हो गया भाई साब का।” लोगो ने पोस्ट की गई वीडियो पर कॉमेंट बॉक्स फनी लाइंस से भर दिया है और साथ ही में हजारों लोगों ने विडियो अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया है।

पहले भी काफी बार ट्रोल हुई है Malaika Arora

फैशनिस्टा और स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैंस को वॉर्डरोब इंस्पिरेशन देती रहती हैं। अक्सर मलाइका अरोड़ा का बोल्ड अवतार चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस ने यहां नियॉन कलर का आउटफिट पहना था, जिसके लिए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया। अब मलाइका अरोड़ा एकबार फिर से ट्रोल हो रही हैं। मुंबई में ही मलाइका अरोड़ा को स्पॉट किया गया। मल्ला अपने आकर्षक अवतार में ट्रेंडी लग रही थीं। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था उनके चलने का अंदाज। एक विडियो पहले भी उनकी सामने आई थी जिसमें वो जिम को जाते हुए स्पॉट हो रही है और कुछ अलग चाल में चल रही है। यह वीडियो काफी वायरल हुआ था और लोगो ने मलाइका अरोड़ा को बहुत ज्यादा ट्रोल किया था और काफी फनी कमेंट किए थे।

ऐसे और बॉलिवुड से रिलेटेड इंटरेस्टिंग और लेटेस्ट कंटेंट के लिए हमारी वेबसाइट www.newsnext.in पर जाकर  Latest news bollywood पर क्लिक करिए और ऐसी ही अमेजिंग आर्टिकल्स पाएं।

 

About News Next

Check Also

दिलजीत दोसांझ का जयपुर दौरा: प्यार और आभार की मिसाल

Latest Update:दिलजीत दोसांझ का जयपुर दौरा: प्यार और आभार की मिसाल

दिलजीत दोसांझ का जयपुर दौरा: प्यार और आभार की मिसाल पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *